प्रदेश

कोई डेढ़ करोड़ रु कीमत का करीब 29 क्विंटल डोडाचूरा के साथ घटना में प्रयुक्त 12 चक्का ट्रक वाहन भी किया जप्त 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ दिसंबर ;अभी तक ;   पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने पत्रकारों को बताया कि थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 23-24.12.2024 की मध्य रात्रि में 28क्विंटल 31 किलो ग्राम डोडाचुरा एंव उक्त अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयोग किये जाने वाले 12 चक्का ट्रक को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
                                         पुलिस अधीक्षक ने बताया  कि  थाना कोतवाली मंदसौर पर तैनात स.उ.नि. श्री अभिषेक पाल को दिनांक 23.12.2024 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक राजस्थान पासिंग ट्रक क्रमांक आर.जे. 14 जी. एफ. 9849 जो प्रतापगढ की ओर से जावरा की ओर जाएगा ।उक्त वाहन में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा काफी मात्रा में है। उक्त सूचना पर थाना शहर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 नंबर नाका के पास से उपरोक्त ट्रक क्रमांक आर.जे. 14 जी.एफ. 9849 पकडकर विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए ट्रक से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 28 क्विंटल 31 किलो ग्राम जो कि 141 प्लास्टिक के कट्टो में रखा हुआ था कीमत कोई करीबन 01 करोड 42 लाख रुपये ।
जप्त करने में सफलता प्राप्त की है तथा वाहन चालक मोहम्मद शमीम पिता अनिस अहमद जाति जुलाहा उम्र 38 वर्ष निवासी शाहबुद्दीनपुर थाना कोतवाली जिला मुजफ्फर नगर (उ0 प्र0) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 02 स्मार्टफोन जप्त हुए है जिनसें आरोपी जिन अन्य आरोपीयों के संपर्क में था उनकी जानकारी प्राप्त कर तथा गिरफ्तारशुदा आरोपी मोहम्मद शमीम पिता अनिस अहमद को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर उसका पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाकर अन्य आरोपीयो के संबंध में पतारसी की जावेगी। उपरोक्त कार्यवाही उपरांत थाना शहर कोतवाली पर प्रथम सूचना रिपोर्ट क्रमांक 591/2024 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट की पंजीबद्ध की जाकर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया है एवं गिरफतार आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों एवं नशें का करोबार करने वाले आरोपियों पर अंकुश लगाने के लिये प्रदेश में प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त जिला ईकाईयों को निर्देश दिये है। उपरोक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनन्द के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सिंह सोलंकी तथा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सतनाम सिंह के
जप्त मशरुका :-
01. अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के भरे प्लास्टीक के 141 कट्टे कुल वजन 29 क्वींटल. 31 किलोग्राम किमती करीबन 01 करोड 42 लाख रुपये ।
02. दो टच स्क्रीन मोबाईल कुल किमती 40 हजार रुपये।
03. एक 12 चक्के का ट्रक आरजे 14 जी एफ 9849 किमती 40 लाख रुपये, कुल जप्त मश्रुका की किमत – 01 करोड 82 लाख 40 हजार रुपये ।
सराहनीय कार्यवाही:-
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शहर कोतवाली निरीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम का सराहनिय योगदान रहा जिन्हें पृथक से पुरुस्कृत किया जावेगा।

 


Related Articles

Back to top button