प्रदेश
पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष पद पर वासुदेव सेवानी निर्विरोध निर्वाचित
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ दिसंबर ;अभी तक ; पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन में एकमात्र उम्मीदवार वासुदेव सेवानी होने पर निर्वाचन समिति ने वासुदेव सेवानी को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया है।
इस आशय की जानकारी निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम शिवानी, सदस्य गिरधारीलाल जजवानी (काऊ), ललित माखीजा (एडवोकेट), राजेश ज्ञानानी ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में बतलाया कि पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्वाचन कार्यक्रम में दो उम्मीदवारों भगवान दास मोटवानी एवं वासुदेव सेवानी को निर्वाचन कार्यक्रम के तहत दिनांक 20/12/2024 को अभ्यर्थी घोषित किया गया था। नियोजन पत्र वापसी का अन्तिम दिनांक 23 दिसंबर निर्धारित थी। उस दिन भगवानदास मोटवानी ने अपना नियोजन पत्र यानी उम्मीदवारी वापस ले ले ली। इस कारण चुनाव में एकमात्र उम्मीदवार वासुदेव सेवानी शेष रहे। इसलिए मतदान की आवश्यकता नहीं है। अतः नियमानुसार एकमात्र उम्मीदवार होने पर वासुदेव सेवानी को आगामी तीन वर्षों के लिए पूज्य सिंधी जनरल पंचायत का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। अध्यक्ष का निर्वाचन प्रमाण पत्र विधिवत कार्यक्रम में दिया जावेगा।