प्रदेश
*तबला दिवस पर पंडित पार्थ सारथी मुखर्जी की कार्यशाला प्रारंभ*
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ दिसंबर ;अभी तक ; प्राचार्य डॉ. उषा अग्रवाल ने बताया कि 23 से 25 दिसम्बर तक इस कार्यशाला प्रसिद्ध तबला वादक पंडित पार्थ सारथी मुखर्जी भिलाई छतीसगढ़ द्वारा तबला विधा के 30 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है I
25 दिसम्बर को सांयकाल 5.00 बजे पंडित पार्थ सारथी मुखर्जी स्वयं प्रस्तुति देंगे I
पंडित पार्थ सारथी मुखर्जी देश के प्रतिष्ठित तबला विशेषज्ञ और बहु प्रतिभाशाली संगीतकार है जो आज प्रसिद्ध तबला उस्ताद और बनारस घराने के महान आचार्य पद्मभूषण पंडित सामता प्रसादजी के प्रमुख शिष्य है अपने गुरु के प्रतिष्ठित नाम को पूरी निष्ठा से जीवित रख रहे है I परम्परागत तबला वादन भारतीय शास्त्रीय कलाकारों कथक, नृत्यकारो और संगीतकारों के साथ प्रस्तुति मध्य-पूर्वी संगीतकारों और प्रतिष्ठित संगीत रचनाकारों के साथ सहयोग करने और पश्चिमी जैज संगीतकारों के साथ मिलकर प्रस्तुतियों में प्रदर्शन करने के रूप में विविधता से भरपूर है I
उन्होंने ग्रीस के संगीतकार रौस डेली के साथ यूरोप के विभिन्न देशों में कई प्रस्तुतियाँ दी साथ ही 2004 में एथेंस में ओलम्पिक खेलो के उद्घाटन समारोह में भी भाग लिया I उन्होंने कई रचनात्मक और लयात्मक तैयार किये है जिनमे हाल ही में ‘इल्यूजन’ और नूर नामक रचनाये यू.के. , यूरोप, पाकिस्तान और भारत में संगीत प्रेमियों समीक्षकों और कलाकारों से विशेष सराहना प्राप्त कर चुकी है I