प्रदेश
आम आदमी पार्टी ने जलाया अमित शाह का पुतला
दीपक शर्मा
पन्ना २५ दिसंबर ;अभी तक ; देश के ग्रहमंत्री अमितशाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर के खिलाफ की गई, अनर्गल टिप्पणी को लेकर लगातार एक सप्ताह से सभी विपक्षी पार्टीयों द्वारा आन्दोलन, पुतला दहन, धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी इकाई पन्ना के द्वारा कोतवाली चौराहा अंबेडकर चौक में प्रदर्शन व पुतला दहन किया। उक्त कार्यक्रम में अनेक लोग उपस्थित रहे, जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अंजली यादव, जिला उपाध्यक्ष लीलाधर पटेल, सोशल मीडिया प्रभारी सोनू रजक, जिला सचिव ऋषि कुमार मिश्रा, एस.टी. विंग जिला अध्यक्ष राहुल पाल, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष बलिराम कुशवाहा, राम बाई वर्मा, एवं सक्रिय साथी रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम लाल बागरी, सतीश पटेल आदि अनेक साथी उपस्थित रहे।