कश ट्रॉफी अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 राजस्थान ने 3–0 से और सीआरपीएफ जालंधर 2–0 से जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ दिसंबर ;अभी तक ; मंदसौर नगर में चल रही स्वर्गीय जितेंद्र सिंह मसराम और स्वर्गीय गौरव गिरवाल स्मृति कश ट्रॉफी अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन बाकी बचे 2 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला राजस्थान पुलिस और मन फाइटर रतलाम के बीच खेला गया। दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला सीआरपीएफ जालंधर और एन एफ ए, नीमच के बीच खेला गया।
यह आयोजन मंदसौर के प्रसिद्ध समाजसेवी और खेल प्रेमी स्वर्गीय विनोद जी गर्ग (भाईसाहब) के मार्गदर्शन से शुरू हुआ था। जिसमें 2022 में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के आयोजन से शुरुआत हुई, फिर उसके बाद 2023 में आयोजन को और बड़ा बनाते हुए मंदसौर नगर का प्रथम अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया, जिसमें पंजाब पुलिस विजेता और तमिलनाडु पुलिस उपविजेता रही थी। इस बार आयोजित किया जा रहा अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट इसी कड़ी का द्वितीय संस्करण है।
क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन की शुरुआत क्लब के दिवंगतों के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि देकर की गई। उसके बाद अतिथियों, खिलाड़ियों,रेफरियों, दर्शकों और आयोजन समिति के सदस्यों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री मनमोहन सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
पहले खेला गया क्वार्टर फाइनल मुकाबला जो कि राजस्थान पुलिस और मन फाइटर रतलाम के बीच खेला गया उसके पहले ही मिनट में राजस्थान पुलिस के खिलाड़ी ने रतलाम के खिलाड़ियों की पलक झपकने से पहले ही गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। राजस्थान पुलिस रतलाम के ऊपर एक के बाद एक गोल मारने के मौके बनाती रही लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। रतलाम के सभी खिलाड़ी राजस्थान पुलिस के खेल के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आए। पहले हाफ के 30 मिनट होते ही राजस्थान के एक और खिलाड़ी ने रतलाम के ऊपर एक और गोल मारकर राजस्थान को 2–0 से बढ़त दिला दी। दूसरा हाफ शुरू होते ही फिर से राजस्थान पुलिस के खिलाड़ी ने 5वें मिनट में गोल मारकर स्कोर 3–0 कर दिया। आखिरी समय तक रतलाम के सभी खिलाड़ी गोल मारने के लिए प्रयास करते रहे लेकिन राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों के आगे एकदम लाचार दिखाई दिए। मैच खत्म होने से कुछ समय पूर्व भारी बारिश के दौरान भी मैच चलता रहा। अंत समय तक रतलाम का एक भी गोल नहीं हुआ और राजस्थान पुलिस ने मुकाबला 3–0 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच राजस्थान पुलिस के युवराज रहे।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला सीआरपीफ जालंधर और एन एफ ए, नीमच खेला गया। बारिश के बाद मैच ऑफिशियल्स ने मैदान का जायजा लिया और दोनों टीम के कोच, मैनेजर, टूर्नामेंट कमिटी को बुलाकर मैच करवाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मैच शुरू होते ही जालंधर की टीम ने नीमच की टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था, एक और जहां जालंधर के खिलाड़ी कद काठी में लंबे थे वहीं नीमच के खिलाड़ी कद में छोटे पड़ रहे थे। इसका भरपूर फायदा उठाते हुए जालंधर ने नीमच के ऊपर एक के बाद एक 2 गोल मारकर बढ़त बना ली। आखिरी समय तक नीमच का एक भी गोल नहीं हो सका और सीआरपीएफ जालंधर ने 2–0 से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जालंधर की तरफ से खिलाड़ी राहुल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
आज फर्स्ट मैच के रेफ़री जिन्होंने मैच संपन्न करवाया उनमें सेंटर रेफ़री-शेख़ कुनैन, सहायक रेफ़री-पुनीत निर्वाण, सहायक रेफ़री-मुकेश टेलसी, फोर्थ रेफ़री-शिवा नंदा रहे। मैच कमिश्नर अमित शुक्ल महू थे ।उसके बाद के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के रेफरी जिन्होंने मैच संपन्न करवाया वो इस प्रकार रहे। सेंटर रेफ़री-शिवम नंदराज, सहायक रेफ़री-अनूप मंडल, सहायक रेफ़री-शिवा नंदा, फोर्थ रेफ़री-मुकेश टेलसी रहे। इस मैच के मैच कमिश्नर अमित शुक्ला महू थे।
आज के दिन पहला सेमीफाइनल पंजाब पुलिस और तमिलनाडु पुलिस का मैच दोपहर 01:00 बजे तथा राजस्थान पुलिस और सीआरपीएफ जालंधर के बीच दोपहर 3:00 बजे खेला जाएगा।
क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय से मनोचिकित्सक और ब्लड ऑन कॉल के संस्थापक डॉ. हिमांशु यजुर्वेदी जी, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी प्रकाश मूलचंदानी, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी श्री आमीन चौधरी क्लब सचिव श्री ईश्वर सिंह चौहान, टूर्नामेंट संयोजक श्री विपिन शर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, मुजम्मिल काजी, कमल कंडारे, अंशुल शर्मा, अंकित मंडोवरा, अक्षय उपाध्याय, चरण सिंह, दक्ष गौड़, यश रोखले, अज्जू नागोरी, आदि सदस्य उपस्थित रहे।