प्रदेश
आरव बाफना ने स्वर्ण पदक जीता
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ दिसंबर ;अभी तक ; मंदसौर के आरव बाफना (9 वर्ष) ने ऐक्या अकादमी, नीमच द्वारा आयोजित 6 किमी नीमच मैराथन में अंडर 14 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मैराथन में कुल 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रभु सर, सुधा मैम, अभिषेक सेठिया, आयुष सर, नीलेश सर, अभिषेक सर, रोहित सर, धीरेंद्र सर, राकेश सर ने आरव को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।