प्रदेश
एस बी आई अधिकारी कर्मचारी वर्ग को पोष्टिक आहार भत्ता योजना तत्काल लागू की जावेः-डॉक्टर एम पी पान्डेय
दीपक शर्मा
पन्ना ८ जनवरी ;अभी तक ; म. प्र. राज्य पत्रित अधिकारी संघ के आजीवन सदस्य, जिला प्रवक्ता डॉक्टर एम पी पान्डेय नें जुगल किशोर जी मंदिर मे हमारे मैदानी संवाददाता को बताया कि आम जन की आवश्यकता अनुसार स्टेट बैंक कर्मचारीयों के बीच कार्य का बोझ बढ़ता जा रहा है, परन्तु इन्हे पोष्टिक आहार भत्ता न मिलने के कारण तमाम अधिकारी कर्मचारी वर्ग काफी परेशानी झेल रहें है।
डॉक्टर पान्डेय नें विभिन्न संस्थाओं का प्रथक प्रथक अध्ययन करने के बाद मीडिया को बताया कि बेतनमान, ग्रेड पे, मंहगाई भत्ता, एक दम सीमित होने के साथ ही कर्मचारी अधिकारी वर्ग हर मौसम में थकें हुए दिखाई देते है, ऐसी स्थिती मे स्टेट बैंक कर्मचारीयों को आगामी नये वित्तीय वर्ष में प्रति दिवस के हिसाब से अतिरिक्त जोड़कर भत्ता दिया जाये।