प्रदेश

जिपं सीईओ ने कार्यों में अनियमितता पर ग्राम रोजगार सहायक की संविदा सेवा समाप्त की

दीपक शर्मा

पन्ना ८ जनवरी ;अभी तक ;  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय द्वारा कार्यों में अनियमितता एवं लापरवाही पर पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गिरवारा के रोजगार सहायक प्रमोद तिवारी की संविदा सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की गई है। रोजगार सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य कार्यों में अपने भाई एवं भाई की पत्नी के जॉब कार्ड बनाकर मजदूरी राशि 13 हजार 945 रूपए का नियम विरूद्ध तरीके से भुगतान किया गया।

इस संबंध में कराई गई जांच में पाया गया कि रोजगार सहायक द्वारा जानबूझकर अपने सगे संबंधियों मां, भाई एवं भाभी को वित्तीय लाभ पहुंचाने के लिए कार्य स्वीकृत कराया गया। इसके अलावा बीएलओ के पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं पद का दुरूपयोग कर मतदाता सूची में फर्जी नाम भी जोड़े गए। फर्जी जियो टैग कर दो आवास हितग्राहियों को 2 लाख 40 हजार रूपए का लाभ पहुंचाया गया, जबकि मौके पर आवास के सत्यापन पर आवास निर्मित नहीं पाया गया। इन दोनों आवासों की मजदूरी राशि 36 हजार 652 रूपए का भुगतान भी अन्य व्यक्तियों को किया गया था। सीईओ द्वारा जारी आदेश में रोजगार सहायक से कुल राशि 2 लाख 90 हजार 597 रूपए की वसूली के लिए भी आदेशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button