प्रदेश

पवई में महाविद्यालयीन छात्राओं को किया जागरूक

दीपक शर्मा

पन्ना ८ जनवरी ;अभी तक ;  वन स्टॉप सेंटर (सखी) पन्ना द्वारा बुधवार को शासकीय महाविद्यालय पवई में छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं एवं विधिक व कानूनी प्रावधानों का प्रचार प्रसार किया गया।

कॉलेज प्राचार्या ज्योति दरबार के सहयोग से सीडीपीओ डी.सी. अहिरवार, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक कविता पांडे एवं केस वर्कर शिवानी शर्मा ने जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमन और वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए किए जाने वाले कार्यों तथा किसी भी प्रकार की हिंसा से प्रभावित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर परामर्श, चिकित्सा, अस्थाई आश्रय, पुलिस एवं विधिक सहायता इत्यादि उपलब्ध कराने के बारे में अवगत कराया गया। हेल्पलाइन नंबर 181 एवं 1098 के बारे में भी आवश्यक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पवई थाना से प्रधान आरक्षक रामलखन सिंह द्वारा भी जरूरी सहयोग प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button