प्रदेश
15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को कॉलेजों में होगी निबंध प्रतियोगिताएं
दीपक शर्मा
पन्ना ८ जनवरी ;अभी तक ; भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन आगामी 25 जनवरी को किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्तर के विद्यार्थियों की एक निबंध प्रतियोगिता भी होगी। प्रतियोगिता का विषय वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम रहेगा, जिसकी शब्द सीमा एक हजार शब्द रहेगी।
चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में पुरूस्कृत किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र ने छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य को निबंध प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जरूरी निर्देश जारी कर चयनित प्रतिभागियों की सूची 15 जनवरी तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।