पशुओं एवं गौवंश की सुरक्षा तैयारियों के संबंध में निर्देश
दीपक शर्मा
पन्ना ८ जनवरी ;अभी तक ; पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. डी.पी. तिवारी द्वारा समस्त विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एवं नोडल अधिकारी गौशाला को जिले में शीत ऋतु में शीतलहर के दौरान पशुओं और गौवंश की सुरक्षा के लिए आवश्यक तैयारियों के निर्देश जारी किए गए हैं।
इस संबंध में बताया गया है कि गौशालाओं में गौवंश एवं पालतू पशुओं को सर्दी से बचाव के लिए सूखा एवं सुविधाजनक आवास तथा पर्याप्त चारा-भूसा की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सर्दी से बचाव के लिए गौशालाओं में चारों तरफ फट्टे लगवाए जाएं। साथ ही शीतलहर एवं सर्दी से बचाव के लिए पशुओं के वास स्थान को गर्म रखने की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो।
इसके अलावा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक उपचार और टीकाकरण भी कराया जाए। सभी नोडल अधिकारियों को अपने क्षेत्र की गौशालाओं में अपना नाम, पद नाम एवं मोबाइल नंबर भी अनिवार्य रूप से अंकित कराने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित अधिकारियों को गौशालाओं का सतत भ्रमण कर गौवंश के समुचित रखरखाव के लिए गौशाला संचालकों को जरूरी समझाईश देने तथा पशुपालकों से संवाद कर जारी एडवायजरी के प्रचार-प्रसार एवं मार्गदर्शन व सुझाव की कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया गया है।