प्रदेश
*खंडवा-सनावद स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित*
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ९ जनवरी ;अभी तक ; ।यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान रखते हुए खंडवा से सनावद के मध्य परिचालित की जा रही स्पेशल ट्रेन के फेरे पुन: विस्तारित की जा रही है।
खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि गाड़ी संख्या 01091/01092 खंडवा सनावद खंडवा स्पेशल तत्काल प्रभाव से 30 मार्च, 2025 तक चलेगी।
इस ट्रेन के चलने के दिन, ठहराव, आगमन/प्रस्थान समय आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।