प्रदेश

पन्ना टाइगर रिजर्व मे अनुभूति कार्यक्रम संपन्न

दीपक शर्मा

पन्ना ९ जनवरी ;अभी तक ;  पन्ना टाइगर रिजर्व में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संपूर्ण मध्य प्रदेश में अनुभूति शिवरों का आयोजन किया जा रहा है पन्ना टाइगर रिजर्व के खेरुआ डबरा में आज इसी क्रम में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र-छत्राओं ने कार्यक्रम में शिरकत की व जंगल का भ्रमण कर जंगल के गुर सीखे। कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं को अनुभूति कार्यक्रम के उद्देश्य व जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया.

इसके साथ ही वृक्ष प्रजाति पहचानना परिस्थिति तंत्र एवं जैव श्रृंखला में बाघ की प्रजाति के रूप में महत्व एवं बड़ी बिल्ली प्रजाति जैसे बाघ सिंह तेंदुआ चीता को पहचानना गिद्ध के रहवास स्थल प्रजातियां वन विभाग अधिकारियों की पद पहचान आदि महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई बच्चों को जंगल की पुकार खेल द्वारा अपना स्वयं का जंगल बनाना वन संपदा खेल द्वारा वन औषधीय की पहचान आदि मुख्य आकर्षण गतिविधियां रही अनुभूति शिविर पूरी तरह से नो प्लास्टिक यूज पर आधारित रहा खाने-पीने के लिए दोना पत्तल एवं कागज के कप का उपयोग किया गया इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को अनुभूति थीम आधारित कैप एवं बैग प्रदान किए गए लघु वन उपज को बढ़ावा देने हेतु अनुभूति पुस्तकों एवं प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गया। एंव देवेंद्र अहिरवार सहायक संचालक गौरव नामदेव रेंजर इन्द्र भान सिहं बुन्देला प्रेरक कमल किशोर वनपाल कम्मोद सिह वन रक्षक रामसुफल बेगा वन रक्षक पुनीत तिवारी वन रक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button