स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में शिक्षण सामग्री निर्माण हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन
दीपक शर्मा
पन्ना ९ जनवरी ;अभी तक ; “श्रीराम शिक्षा प्रसार एवं ग्रामीण विकास समाजोत्थान समिति पन्ना“ द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय जनकपुर पन्ना एवं स्वामी विवेकानंद आवासीय दिव्यांग संस्थान जनकपुर पन्ना के समेकित तत्वधान में गत 08 जनवरी को महाविद्यालय में सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे महाविद्यालय के 110 छात्र एवं शिक्षको ने विभिन्न प्रकार के शिक्षण सामग्रियों के निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त किया, .
इस कार्यशाला में विशेष रूप से दिव्यांग बच्चो के शिक्षण हेतु सहायक सामग्री का प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण में बहुज्ञानेद्रीय उपयोग के आधार पर सामग्रियो का निर्माण हेतु प्रषिक्षण दिया गया, कार्यशाला मे मुख्य प्रशिक्षक सुनील सिंह तोमर, नीलेश, श्रीमति आरती तोमर, आलोक, द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सहायक सामग्री दृष्टिबाधित एवं श्रवणबाधित दिव्यांग छात्र-छात्राओं के ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य छात्रों द्वारा स्पर्शीय चित्र, मॉडल, फ्लैश कार्ड, एवं स्टोरी कार्ड, राखी, भौगोलिक चित्र, आदि के मॉडल बनाते हुए सहायक सामाग्री कार्यक्रम में सहभागिता की। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रतिभा वर्मा, देवेंद्र कुमार, बादल, लालता प्रसाद, स्वाती चौहान, रूपेन्द्र पटेल, पुष्पेन्द्र सिंह, राहुल सिंह सेंगर आदि स्टाफ एवं छात्रगण उपस्थित रहे।