प्रदेश

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगरौड में हो गया अतिथि शिक्षक मानदेय में घोटाला, विभाग द्वारा नहीं की गई कोई कार्यवाही

दीपक शर्मा

पन्ना ९ जनवरी ;अभी  तक ; रैपुरा जन शिक्षा केंद्र के बग़रौड़ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीसरी बार अतिथि शिक्षकों से संबंधित घोटाला उजागर हुआ है। जिसमें कई अतिथि शिक्षकों को ज्वाइनिंग तिथि से पूर्व एक, दो माह का वेतन भुगतान किया गया है।

इस प्रकार का यह मामला पहला नहीं है, इसके पूर्व भी विद्यालय में अतिथि शिक्षकों के मामले से संबंधित फर्जीवाड़ा सामने आया था, जिसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक की गई थी। लेकिन दोषीयों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय के प्राचार्य द्वारा फिर से अतिथि शिक्षक मानदेय वितरण में घोटाला किया गया है।

उदाहरण के तौर पर विद्यालय में कैलाश सिंह नामक अतिथि शिक्षक जो कि वर्ग एक में जीव विज्ञान पढ़ाने के लिए अतिथि के तौर पदस्थ किये गये थें। इनकी उपस्थिती तिथि 25 अक्टूबर 2024 है परंतु इनके मानदेय की जानकारी लेने पर दो महिने पूर्व से ही इन्हे मानदेय का भुगतान किया जाना उजागर हुआ है।

इसी प्रकार विद्यालय में वर्ग दो में इंग्लिश विषय के अतिथि शिक्षक दीपक कुमार साहू नें 23 अक्टूबर 2024 को विद्यालय में उपस्थिती दी थी, परंतु मानदेय भुगतान की जानकारी ली गई तो उन्हे उन्हे भी बिना काम के पूर्व से दर्शाकर मानदेय का भुगतान किया गया है। इसी तरह विद्यालय में वर्ग दो में संस्कृत पढ़ाने के लिए अतिथि शिक्षक उमेश पटेल की पोर्टल पर उपस्थिती तिथि 22 अक्टूबर 2024 है जबकि उन्हें इसी माह में मात्र 14 दिन अनुपस्थिति दिखाया गया और उन्हें 7677 रुपए का मानदेय भुगतान किया गया है। जबकि उन्होंने नौ दिन ही काम किया है। इस प्रकार विद्यालय में अतिथि शिक्षक रखने के नाम पर व्याप्क फर्जीवाड़ा किया गया है। यह तो मात्र एक विद्यालय का नमुना है, इस प्रकार से जिले के अनेक विद्यालयों अतिथि शिक्षक मानदेय के नाम पर व्याप्क स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ है।
पन्ना/आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है, मामले की जांच कराकर दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही करेगें।
रविप्रकाश खरे, जिला शिक्षा अधिकारी, पन्ना

Related Articles

Back to top button