प्रदेश
पुलिस विभाग की टीम सेमी फाईनल में
दीपक शर्मा
पन्ना ९ जनवरी ;अभी तक ; जिला फुटबाल संघ पन्ना के तत्वाधान में नजर बाग स्टेडियम में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में क्वार्टरफाइनल मैं मदार टेकरी की टीम तथा पुलिस टीम के बीच मैच खेला गया, जिसमें पुलिस की टीम द्वारा मदार टेकरी की टीम को छह, पांच के गोल से हराकर सेमी फाईन मे प्रवेश किया है। उक्त मैच के दौरान भारी संख्या में दर्शक लोग उपस्थित रहें।