प्रदेश

वीनस अलायंस फतेहगढ़ और लायन क्लब ने प्राथमिक विद्यालय हतुनिया में बच्चों के लिए फर्नीचर कराया उपलब्ध

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर , धुंधड़का १० जनवरी ;अभी तक ;   जीवन में खुशी तभी मिलती हैं जब कोई ऐसा नेक कार्य किया जाए जिसको करने के बाद सामने वाले की दिल से मुस्कुराहट निकली हो तो ही हमें खुशी मिलती है जीवन में कितना भी धन दौलत पैसा कमा लिया जाए सुकून तभी मिलता है जब कोई अच्छा कार्य किया जाए यह बात वीनस वीनस अलायंस के मैनेजिंग डायरेक्टर लायन प्रदीप कीमती ने कही। आपने कहा कि इस कार्य में श्री अमित की भूमिका सराहनीय रही।
                                           साथ ही लायन क्लब अध्यक्ष जितेंद्र पोरवाल ने कहा कि हमारा क्लब हमेशा से जरूरतमंद लोगों की सेवा करता आया है जहां भी जैसे भी जरूरत हो हम क्लब के माध्यम से कोशिश करते हैं कि जरूरतमंद की सेवा हो सके लायन क्लब हमेशा सार्वजनिक हितों को ध्यान में रखकर काम करता है और आज वीनस अलायंस के सहयोग से जो फर्नीचर वितरित किया उसको पाकर आज इन बच्चों के चेहरे पर जो खुशी छलक रही है उसको देखकर हमें सुकून महसूस हो रहा हे यह बात
                                                 शासकीय प्राथमिक विद्यालय हतुनिया में स्कूली बच्चों के लिए विनस अलाइंस प्राइवेट लिमिटेड यूनिट 2 एवं लायन क्लब मंदसौर द्वारा 50 बच्चों के पढ़ने के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराया गया इस अवसर पर संस्था द्वारा वीनस अलायंस और लायन क्लब के सदस्यों का स्वागत अभिनंदन  समारोह स्कूल द्वारा रखा गया  कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया जिसके बाद संस्था द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत अभिनंदन किया गया।
                                                  इस अवसर पर भाजपा नेता बंसीलाल पाटीदार ने कहा कि आपकी संस्था द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है और छोटे बच्चों के पढ़ने में सुविधा हो इसलिए आपके द्वारा सरकारी स्कूल में फर्नीचर दान स्वरूप दिया गया जिसको पाकर बच्चों में अपार खुशी है और यह प्राइमरी कक्षा के बच्चे यदि अच्छा पड़ लिखेंगे तो जीवन में कहीं ना कहीं आपके दिए हुए फर्नीचर का ही सहयोग होगा जिस पर बैठकर बच्चे पढ़ेंगे । सरपंच प्रतिनिधि गोपाल पाटीदार ने कहा कि लायन क्लब और वीनस अलायंस द्वारा जो छोटे से गांव में फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है उसके लिए हम आभारी हैं और इस अच्छे कार्य की सराहना भी करते हैं इस अवसर पर। लायन क्लब सचिव लायन सिद्धार्थ पोरवाल, डॉ. लायन देवेंद्र पुराणिक, लायन सुभाष बग्गा, लायन सिद्धम अमित जैन, भेरूलाल टेलर, दिलीप त्रिवेदी, नैंन सिह, दशरथ पाटीदार, विशाल पाटीदार सहित ग्रामीण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दुर्गा लाल धाकड़ ने किया आभार संस्था प्रधान सीमा धाकड़ ने माना।

Related Articles

Back to top button