प्रदेश

यातायात पुलिस द्वारा नेशनल हायर सेकेडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमो के प्रति किया जागरूक

दीपक शर्मा

पन्ना १० जनवरी ;अभी तक ;  यातायात विभाग द्वारा लगातार आम लोगो तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओ को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया जा रहा है। निरीक्षक नीलम लक्षकार के प्रयास से लोगो में जागरूकता आ रहीं है, क्योकि उनके द्वारा लगातार यातायात के नियमो का पालन करने को लेकर प्रयास किये जा रहें है।

इसी कड़ी में नगर के नेशनल हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना एंव बस स्टैण्ड पन्ना में आमजनो तथा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन मानस व छात्र/छात्राओं को को ट्राफिक सिग्नल, ड्रायवर द्वारा इण्डिकेटर या हाथ से दिए जाने वाले सिग्नल, ट्राफिक पुलिस द्वारा दिए जाने वाले सिग्नल, चौराहो पर लगे इलेक्ट्रानिक सिग्नल उनके मीनिग के विषय में बताया गया। रोड साईन (आदेशात्मक, चेतावनी एवं सूचनात्मक) सड़क चिन्हों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को रोड मार्किंग के विषय में बताया गया सड़क दुर्घटनाओं की वर्तमान स्थिति एवं कारणों के विषय में बताया गया। वाहन दुर्घटना तेजगति गति, नशे की हालत में वाहन चालन, ब्रेकिंग डिस्टेन्स न रखना, गलत तरीके से ओवरटेक करना, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करते वाहन चलाना इनसे बचने के लिए यातायात नियमों का पालन कर निर्धारित गति में वाहन चालन, हेलमेट, सीटबेल्ट जैसे इक्युमेण्ट का उपयोग करना चाहिए। बच्चो को इमरजेंसी केयर के विषय में भी बताया गया। सड़क दुर्घटना में पीडित व्यक्ति को तुरन्त अस्पताल पहुचाना चाहिए ताकि उसकी जान बच सके बच्चो को गुड सेमेरिटन ( नेक व्यक्ति ) के बारे में भी बताया गया, कि पीडित व्यक्ति की मदद करने पर शासन द्वारा 5000 रूपये का ईनाम भी दिया जाता है। बच्चो को राइट आफ वे के विषय में भी बताया गया। सड़क पर चलते समय हमें पहले आपातकालीन सेवाओ में संलग्न वाहनों जैसे एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड को पहले जाने के लिए रास्ता देना चाहिए अगले क्रम में दिव्यांग व्यक्ति, पैदल व्यक्ति साइकिल चालक को पहले निकलने के लिए रास्ता देना चाहिए आदि। जागरुकता कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के समस्त स्टाप सहित सभी छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की सपथ दिलाई जाकर कार्यक्रम संपन्न किया गया।

Related Articles

Back to top button