सुअर का शिकार करने वाले दो शिकारीयों को पवई वन विभाग द्वारा किया गिरफ्तार
दीपक शर्मा
पन्ना १० जनवरी ;अभी तक ; जिले के दक्षिण वन मंडल अन्तर्गत वनपरिक्षेत्र पवई में दिनांक 09/01/2025 को बेंदिहार में सूअर का शिकार किया गया था। उक्त मामले को लेकर दो शिकारीयों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके कब्जे से सुअर बम भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रातः कालीन गश्ती के दौरान 2 लोग संदिग्ध स्थित में जंगल से बाहर आते दिखाई दिए। उन लोगो से कड़ाई से पूंछताछ करने पर उन्होंने सूअर को गोला डालके मारना तथा शिकार करने का अपराध स्वीकार किया है, तथा मौके पर जा कर मृत सूअर को जप्त किया गया है। आरोपीयों के नाम आयस लाल पिता पिपराव सिंह निवासी चौपड़ा शाहनगर, तथा अम्बा उर्फ लंडू पिता जयस लाल निवासी चौपड़ा शाहनगर बताया, दोनों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया। तथा दोनों की गिरफ्तारी करके न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय द्वारा आरोपीयो को जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी पवई नीतेश पटेल, परिक्षेत्र सहायक बृजकिशोर खरे, पुष्पेंद्र सिंह, महबूब खान, वन रक्षक रामजी गर्ग, राकेश बुधोलिया, चैतन्य अहिरवार, सचेंद्र मोहन, शांताकुमार प्रजापति आदि शामिल रहे।