लाड़ली बहनों को 12 जनवरी को मिलेगी जनवरी माह की सहायता राशि
दीपक शर्मा
पन्ना १० जनवरी ;अभी तक ; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव युवा दिवस के मौके पर रविवार, 12 जनवरी को शाजापुर जिले के कालापीपल से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की महिला हितग्राहियों को जनवरी माह की सहायता राशि का अंतरण करेंगे।
महिला सशक्तिकरण अंतर्गत मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वेबकास्ट एवं दूरदर्शन के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। साथ ही जिले के एक मुख्य कार्यक्रम स्थल सहित समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहनों सहित लाड़ली बहना सेना एवं शौर्या दल की सदस्य, 15 वर्ष से अधिक आयु की लाड़ली लक्ष्मी बालिका हितग्राही तथा स्वसहायता समूह की महिलाएं भी उपस्थित होंगी।
उत्सव के रूप में कार्यक्रम आयोजन के लिए शासन द्वारा आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस क्रम में जिला कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद पंचायत सीईओ सहित बाल विकास परियोजना के परियोजना अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जारी निर्देशों में कहा गया है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के सहयोग से कार्यक्रम स्थल पर मकर संक्रांति पर्व के दृष्टिगत तिल गुड़ व महिलाओं को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री यथासंभव उपहार स्वरूप प्रदान की जाए। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर स्थानीय खेलों जैसे गुल्ली डंडा एवं पतंगबाजी का आयोजन भी किया जाए। साथ ही महिला सशक्तिकरण की थीम पर रंगोली, लोकगीत एवं लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक तथा अन्य स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं। ग्राम व नगरीय निकाय के वार्ड स्तर के कार्यक्रमों को उत्सव का व्यापक रूप देने के लिए समस्त जनप्रतिनिधि, लाड़ली बहना सेना के सदस्य, जनसेवा मित्र, जनअभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों, अंत्योदय समितियों, महिला स्वसहायता समूहों, स्वच्छता दूत, किसान मित्र, सहयोगनी मातृ समितियों, शौर्या दल के सदस्यों और स्वयंसेवी संगठनों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।