More
    Homeप्रदेशसमर्थन मूल्य एवं बोनस सहित 2600 रुपये प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी,15...

    समर्थन मूल्य एवं बोनस सहित 2600 रुपये प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी,15 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी होगी प्रारंभ

    आशुतोष पुरोहित
       खरगोन 14 मार्च ; अभी  तक ;  खरगोन में  रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं रुपये 2425 प्रति क्विंटल पर रुपये 175 प्रति क्विंटल की दर से किसानों को बोनस का भुगतान किया जायेगा। 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारंभ हो रही है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए जिले में 25 केंद्र बनाए गये है।  कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन करने में जिले में किसानों को कोई समस्या न हो इसे दृस्टिगत रखते हुए जिले में गेहूं खरीदी के लिए 25 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। किसानो को गेहूं रुपये 2425 प्रति क्विंटल पर रुपये 175 प्रति क्विंटल की दर से बोनस कुल 2600 रूपये का वितरण किया जायेगा।
    जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस जमरे ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी के लिए बनाएं गए उपार्जन केंद्रों पर 15 मार्च से प्रातः 08 बजे से सांय 08 बजे (सोमवार से शुक्रवार) तक गेंहू की खरीदी की जायेगी। इन उपार्जन समितियां/संस्था उपार्जन नीति में दिए गए समस्त निर्देशों तथा समय-समय पर जारी निर्देशों का पूर्णतः पालन करेंगे तथा नीति अनुसार भौतिक व मानव संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए गेहूँ उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से निष्पादन करेंगे। उपार्जन कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
         उपार्जन केन्द्र पर नॉन एफएक्यू स्कंध के अपग्रेडेशन एवं साफ-सफाई के लिए उपार्जन करने वाले समिति एवं संस्था द्वारा निम्न उपकरणों की व्यवस्था अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। जिसमें उपार्जन केन्द्र पर छनना, पंखा क्लीनिंग एवं ग्रेडिंग मशीन व मोइस्चर मीटर रखा जाना अनिवार्य है। उपार्जन के लिए नवीन जूट बारदाने का उपयोग किया जायेगा। उपार्जन के लिए तौलकांटे आदि की पर्याप्त उपलब्धता रखी जावे। उपार्जन एजेन्सी नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा उपार्जन संस्था एवं गोदाम संचालक से उपार्जन के लिए अनुबंध निर्धारित प्रारूप में किया जावे।
    उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध भौतिक एवं अन्य सुविधाओं की पृविष्टि एवं फोटोग्राफ उपार्जन केन्द्र प्रभारी द्वारा अपना नाम, पद, मोबाईल नंबर के विवरण के साथ भारत सरकार के www.pascap.in पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। उपार्जन केन्द्र पर एफएक्यू मानक की जानकारी का बैनर अन्य सूचना बोर्ड/बैनर के साथ अनिवार्यतः प्रदर्शित किया जावे। केन्द्र प्रभारी/प्रबंधक अपने स्तर से किसानों को स्लॉट बुकिंग किये जाने हेतु सूचित करते हुए स्लॉट बुकिंग सुनिश्चित करायेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img