More
    Homeप्रदेशपूर्व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रदीप गेडाम पर हाईकोर्ट के आदेश के...

    पूर्व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रदीप गेडाम पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद लांजी पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया

    आनंद ताम्रकार

    बालाघाट एक फरवरी ;अभी तक ;  जिले के शासकीय चिकित्सालय लांजी में पदस्थ एवं पूर्व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रदीप गेडाम पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद लांजी पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

    उन पर आरोप है की बीएमओ के पद पर रहते हुए उनके अधीनस्थ आशा कार्यकर्ता को धमकाकर बलात्कार किया। हाईकोर्ट में दायर याचिका क्रमांक 36/24 के माध्यम से आदेशित किया गया है की प्रार्थिया थाने में आकर अपनी रिपोर्ट करवा सकती है।

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर के एल बंजारे ने अवगत कराया की पीडिता की शिकायत पर आरोपित तत्कालीन बीएमओ प्रदीप गेडाम के विरूद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस तलाश कर रही है।

    इस संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी चिकित्सा अधिकारी वर्ष 2016 से आशा कार्यकर्ता को धमकी देकर दुष्कृत करता रहा है। परेशान आशा कार्यकर्ता ने पहले लांजी थाना पहुंचकर शिकायत की लेकिन उस पर कोई कार्यवाही ना होने से उसने पुलिस अधीक्षक से भी भेट की लेकिन कार्यवाही ना होने से हाईकोर्ट की शरण ली।

    सिविल अस्पताल लांजी में पदस्थ पीडिता आशा कार्यकर्ता 2007 से सिविल अस्पताल लांजी में कार्यरत है उसके पति की मृत्यु 2013 में हो गई थी उसके 2 बच्चे हैं जिसमें 1 लड़के की शादी हो चुकी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img