महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ मार्च ;अभी तक ; हेमू कालाणी युवा समिति, भारतीय सिंधु सभा मुख्य शाखा,भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा मंदसौर द्वारा सिंधी समाज ही नहीं अपितु भारत के गौरव अमर बलिदानी हेमू कालाणी जी के 102 में जन्म जयंती पर्व के अवसर पर स्थानीय हेमू कॉलोनी चौराहा पर हेमू कॉलोनी जी की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान का स्मरण कर एवं राष्ट्रगान कर व आज ही के दिन भारत देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर बलिदानीयो भगत सिंह जी, राजगुरु जी, सुखदेव जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर आज के इस पावन दिन को मनाया।
इस अवसर पर हेमू कालाणी युवा समिति अध्यक्ष राजेश ज्ञानानी, भारतीय सिंधु सभा मुख्य शाखा अध्यक्ष नरेश चंदवानी, भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कोठारी, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सेवानी, महासचिव राजेश चाहूजा, पूज्य सिंधी भाई बंद पंचायत पूर्व अध्यक्ष व डेस न्यूज़ संचालक नंदू भैया आडवाणी, युवा शाखा संरक्षक दुर्गेश बेलानी युवा शाखा महासचिव चंद्र प्रकाश आडवाणी उपाध्यक्ष ललित हरवानी, सचिव जीतू हरवानी, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री हेमंत बूलचंदानी, दशपुर जागृति मंच अध्यक्ष देवेंद्र पुराणिक, सत्येंद्र सोम जी, राजाराम जी तंवर, अजीजुल्ला खान, नंदकिशोर राठौड़, योग गुरु बंसीलाल टाक, त्रिलोक रूपलानी महेश ज्ञानानी, हरीश जी कल्याणी, हेमंत पमनानी, शेरू भाई मोटवानी, रोहित सबनानी, जय भाई सेवानी, गिरीश जी भक्तानी, महेश जी देवनानी, आत्माराम कोठारी, भजन गायक योगेश जी गोविंदानी, आदि बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।


