महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३१ मार्च ;अभी तक ; सकल जैन समाज वीरपुत्र जयम् के उपसंरक्षक श्री मुकेश सिंघई ने बताया कि आगामी 8 अप्रैल को प्रातः 8:30 बजे महावीर सागर के घाट पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इस समारोह का आयोजन वीरपुत्र जयम् के तत्वावधान में मिर्जापुरा ग्राम के नागरिकों द्वारा किया जा रहा है। ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक श्री विपिन जैन होंगे तथा ध्वजारोहण सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री जयकुमार बड़जात्या करेंगे।
सकल जैन समाज के प्रवक्ता श्री विजेंद्र फांफरिया ने बताया कि तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक उत्सव के पंच दिवसीय कार्यक्रमों में 8 अप्रैल को वीरपुत्र दिवस मनाया जा रहा है ,जिसके अंतर्गत प्रातः 8:30 बजे श्री महावीर सागर घाट पर तथा बाद में प्रातः 10:00 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल संजय गांधी उद्यान परिसर में ध्वजारोहण होंगे।श्री महावीर सागर पर ध्वजारोहण की तैयारी के लिए उपसंरक्षक श्री मुकेश सिंघई की अध्यक्षता में मिर्जापुरा में नागरिकों की बैठक हुई जिसमें जनपद प्रतिनिधि श्री विकास दशोरा ,अघोरिया के सरपंच श्री घनश्याम अहिरवाल ,उपसरपंच श्री राहुल दशोरा,पटेल श्री गोपाल कोलानिया, अग्रणीय श्री गोपाल दशोरा आदि ग्रामीणजनों ने भाग लिया। सभी ने वीरपुत्र दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण दिवस पर हर्ष प्रकट किया तथा आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
सकल जैन समाज के संयोजक श्री सुरेंद्र लोढ़ा तथा महासचिव श्री अक्षय मारू ने बताया कि श्री महावीर सागर का जैन समाज की जनभागीदारी से शासन द्वारा ईस्वी सन् 2002 में निर्माण किया गया था। वर्तमान में इसमें पर्याप्त तथा भरपूर पानी है। लगभग 2000 गौवंश प्रतिदिन पानी पीते हैं।क्षेत्र तथा मंदसौर के नागरिक चाहते हैं कि श्री महावीर सागर का पिकनिक केंद्र के रूप में विकास हो। विधायक श्री विपिन जैन इस हेतु पूर्ण सक्रिय है।मंदसौर की सकल जैन समाज भी उत्साह के साथ सहयोग करेगी। सड़क नहीं होने के कारण महावीर सागर तक पहुंचाने का सुविधाजनक मार्ग नहीं है, फिर भी वीरपुत्र तथा युवक 8 अप्रैल को प्रातः कुछ पैदल चलकर भी महावीर सागर तक पहुंचेंगे।


