महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 3 अप्रेल ;अभी तक ; सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा ग्राम पंचायत कनाहेड़ा के ग्राम रोजगार सहायक श्री घनश्याम ओझा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है ।
ग्राम पंचायत हरनावदा के श्री रमेश पिता उदा द्वारा प्रस्तुत शिकायत के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त के जियोटेग करने के लिये इनके द्वारा 10 हजार की मांग की गई है। प्राप्त शिकायत की जाँच जनपद पंचायत सीतामउ के सेक्टर प्रभारी पंचायत समन्वयक अधिकारी द्वारा गई। इस संबंध में इनके द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचायत सीतामउ को कोई संतोषप्रद उत्तर भी प्रस्तुत नहीं किया गया।
आवेदनकर्ता की शिकायत से एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामउ के प्रतिवेदन से स्पष्ट प्रतीत हो रहा है, कि वास्तव में इनके द्वारा पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाह होकर उदासीन है। उक्त संबंध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। सूचना पत्र का उत्तर 7 अप्रेल तक प्रस्तुत करेंगे। प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।


