महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ अप्रैल ;अभी तक ; भानपुरा तहसील में स्थित आरोग्य तीर्थ दुधाखेड़ी माताजी की महिमा अपरंपार है माता रानी के दरबार में बड़ी संख्या में दूर-दूर से भक्तगण मां के दरबार में शीश नवाने आते है ओर भक्तों की मन्नते पूरी होती हैं विशेष कर लकवा ग्रस्त रोगी एवं अन्य बीमारियों के रोगी भी मां के दरबार में बड़ी संख्या में आते हैं और मातारानी उनके सारे दुःख और कष्ट का निवारण करती है ऐसी यहां की मान्यता हैं।
माता रानी के दरबार में लकवा ग्रस्त एवं सामान्य रोगियों के चलने फिरने में होने वाली परेशानी को देखते हुए गरोठ तहसील के गांव बर्डिया इस्तमुरार वाले मामा अग्रवाल परिवार की ओर से 10 व्हील शेयर आज अष्टमी पर्व पर मंदिर प्रशासन को भेंट की गई हैं।
इस अवसर पर अग्रवाल परिवार के श्री प्रकाश चंद्र अग्रवाल ,श्री मुन्नालाल अग्रवाल , मंदिर समिति के लेखपाल श्री नरेंद्र शर्मा , मुख्य पुजारी श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा एवं अन्य भक्तगण उपस्थित थे। इस पुनीत कार्य हेतु गरोठ भानपुरा क्षेत्र के विधायक श्री चन्दर सिंह सिसोदिया, एवं मंदिर समिति ने मामा अग्रवाल परिवार का आभार व्यक्त किया।
परिवार के डॉक्टर आशीष अग्रवाल ने बताया कि दुधाखेड़ी माताजी मंदिर का नवनिर्माण चल रहा है और यहां अनेक भक्तों द्वारा आवश्यकता अनुसार मंदिर प्रशासन को सामग्री भेंट की जा रही है पूर्व में भी मातारानी के आशीर्वाद से हमारे परिवार द्वारा मंदिर में फर्शीकरण का कार्य करवाया गया, ऑटोमेटिक रोटी बनाने की मशीन, 500 लीटर पानी क्षमता वाला आर ओ वाटर प्लांट, एलईडी लाइट , तथा पंखे भेंट किये गए थे ओर आज अष्टमी पर्व पर लकवा ग्रस्त एवं अन्य मरीज माताजी के दर्शन आसानी से कर सके इस हेतु मंदिर तक आने-जाने के लिए 10 व्हीलचेयर प्रदान की गई है । आवश्यकता लगने पर परिवार द्वारा और व्हील चेयर तथा अन्य सामग्री प्रदान की जाएगी।


