More
    Homeप्रदेशजिला पंचायत के सहयोग से जिला एवं ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित...

    जिला पंचायत के सहयोग से जिला एवं ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित होगी

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर २३ अप्रैल ;अभी तक ;   मध्यप्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी एवं अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला गाइड कमिश्नर टेरेसा मिंज थी। जिला रोवर्स कमिश्नर एन डी वैष्णव एवं जिला कब कमिश्नर हरीश नामदेव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
                                      सर्वप्रथम स्काउट के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पहार पश्चात बैठक प्रारंभ हुई। परिचय के पश्चात जिला सचिव द्वारा सुश्री सलमा शाह द्वारा बैठक की कार्यवाही विवरण प्रस्तुत की एवं आज की बैठक के मिनट्स पर चर्चा हुई जिले में सभी संकुल एवं विकासखंड प्रभारी को निर्देशित किया कि जिले के समस्त शासकीय विद्यालय जहां विद्यालय में पेड़ है वहां पर पक्षियों के लिए सकोरे जल पात्र बांधे जाएं एवं प्रतिदिन उनमें पानी बदला जाए   जिससे पक्षियों के स्वास्थ्य पर लु का असर नहीं होगा । साथ ही जिला पंचायत के सहयोग एवं सानिध्य में ब्लॉक एवं जिला स्तर पर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला पंचायत के सानिध्य में किया जाएगा। इस वर्ष भारत स्काउट गाइड की टीम भी जिला प्रदेश जिला संभाग प्रदेश स्तर पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लेगी। साथ ही जिला मुख्यालय द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर पालिक परिषद क्षेत्र में नगर पालिका क्षेत्र में जल सेवा दल का संचालन किया जाए उसमें नगर परिषद और नगर पालिका का सहयोग लिया जावे इसके साथ ही वार्षिक कार्यक्रम पर चर्चा कर उसे अंतिम रूप दिया गया।
                                             कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित- जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी, जिला कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज, कमिश्नर रोवर्स कमिश्नर एवं राज्य कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य एनडी वैष्णव, कब कमिश्नर हरीश नामदेव, मंदसौर स्काउट प्रभारी मनोहरलाल शर्मा, मोहम्मद उमर शेख, मोहनलाल सिंधी, मल्हारगढ़ प्रभारी कमल राठौर एवं सुखदेव बोरीवाल गरोठ प्रभारी राजेश कुमार पांडे, भानपुरा प्रभारी हरीश नामदेव के साथ ही ज्योति सिंह, अर्चना अटवाल, चन्द्रज्योति नकवाल, अनीता सिंगार, प्रीति नरानिया, रीना श्रीवास्तव, सिद्धश्री चौबे, मदनलाल सोनार्थी, प्रभुलाल चौहान, अशोक आर्य, मोहनलाल दोहरा, रामनिवास फरक्या, बालकृष्ण कुमावत आदि उपस्थित रहे।
    पहलगाम शहीदों को दी श्रद्धांजलि-
                                    बैठक के पश्चात पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर आतंकवादी कार्यवाही की घोर निंदा की गई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img