महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ अप्रैल ;अभी तक ; सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ महामंत्री श्रीमती सारिका बाकलीवाल की शादी की सालगिरह के अवसर पर एक विशेष सेवा कार्य आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विक्षिप्त ग्रह में जाकर विक्षिप्त महिलाओं के साथ केक काटकर श्री दिनेश सारिका बाकलीवाल की शादी की सालगिरह मनाई और विक्षिप्त महिलाओ को सप्रेम स्वल्पाहार वितरित किए गए।
महिला प्रकोष्ठ की सदस्य श्रीमती निधि गोधा,श्रीमती स्मिता कोठारी,श्रीमती अनिता धींग,श्रीमती सपना नाहर,श्रीमती मधु कर्नावट, श्रीमती नीलू गांधी, श्रीमती विनीता जैन,श्रीमती प्रियांशी बाकलीवाल, श्रीमती मीता जैन,श्रीमती मंजुला जैन, श्रीमती संगीता जैन ने महिलाओं से आत्मीय संवाद कर उन्हें अपनापन और स्नेह प्रदान किया। इस भावपूर्ण सेवा कार्य ने न केवल महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान लाई बल्कि समाज में सेवा और संवेदनशीलता का भी संदेश दिया।इस सेवा कार्य में श्री विनीत जैन ,श्री दिनेश बाकलीवाल,श्री प्रिंस जैन व श्री मनीष पाटनी भी उपस्थित रहे।
महामंत्री श्रीमती बाकलीवाल ने कहा कि ‘सेवा का सच्चा अर्थ वही है जो जरूरतमंदों तक पहुंचे और उनके जीवन में थोड़ी भी खुशी ला सके।‘ कार्यक्रम का समापन सभी महिलाओं के साथ सामूहिक प्रार्थना और मंगलकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ किया गया।


