महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २९ अप्रैल ;अभी तक ; जागरूक विधायक विपिन जैन ने जिले के सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनों, व्यापारी बन्धुओं, मीडिया साथियों, शासकीय सेवकों, गणमान्य नागरिकों से 1 मई, गुरूवार से प्रतिदिन प्रातः 7 से 9 बजे तक शुरू किये जा रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान में सहभागिता करने की आव्हान किया है ।
विधायक श्री जैन ने कहा कि बारिश का समय शुरू होने वाला है । ऐसे में बरसात पूर्व शिवना नदी का शुद्धिकरण एवं गहरीकरण आवश्यक है। मॉ शिवना का पावन जल का लाभ सम्पूर्ण नगर सहित क्षेत्रवासियों को मिलता है ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि नगर के मुख्य पेयजल स्त्रोत शिवना नदी को साफ व स्वच्छ रखे। शासन के साथ-साथ हम सभी की भी महती जिम्मेदारी है कि भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के चरणों में बह रही शिवना नदी को शुद्ध रखे । मेरा संकल्प भी है कि इस नदी का जल साफ व स्वच्छ हो और इसका लाभ हमें तथा हमारी आने वाली पीढ़ी मिलता रहे ।
विधायक श्री जैन ने सभी आम जनता से 1 मई से प्रतिदिन प्रातः 7 से 9 बजे तक चलने वाले शिवना शुद्धिकरण अभियान में दो घण्टे श्रमदान कर इस पुनीत कार्य में सहभागिता करने का अनुरोध किया है । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने दी।


