महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ फरवरी ;अभी तक ; सरस्वती विद्या मंदिर, सीबीएसई, संजीत मार्ग, मंदसौर में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
विद्यालय प्रांगण में भैया बहनों और आचार्य दीदीयों ने पीले वस्त्र पहनकर बसंत ऋतु के आगमन का स्वागत किया। इस अवसर पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती पर आधारित गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के सह सचिव एवं सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक श्री सुनील शर्मा ने भैया बहनों को ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती का महत्व समझाया तथा शिक्षा में मेहनत और समर्पण की भावना विकसित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर एवं सैनिक स्कूल की प्राचार्या डॉ. श्रीमती सरोज प्रसाद, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण मिश्रा, उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़ और विद्यालय के सभी आचार्य दीदी एवं भैया बहिन उपस्थित रहे।


