महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ मई ;अभी तक ; एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपाखेडा की छात्रा कु. आंचलकुंवर पिता अमरसिंह भाटी निवासी साताखेडी ने 500 में से 474 अंक प्राप्त कर 95 प्रतिशत के साथ जिले की मेरिट में कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय का कक्षा 12वी विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत, कक्षा 12वी कला संकाय का परीक्षा परिणाम 93 प्रतिशत तथा कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत के साथ प्रथम श्रेणी में 49, द्वितीय श्रेणी में 40 तथा तृतीय श्रेणी में 8 छात्र रहें। इसी प्रकार 12वी विज्ञान संकाय में कुल 22 छात्रों में से प्रथम श्रेणी में 20 तथा द्वितीय श्रेणी में 2 विद्यार्थी रहे।
कु. आंचल कुंवर अमरसिंह भाटी एवं लोकेश बाबुदास ने म.प्र. शासन योजना अन्तर्गत स्कुटी की पात्रता हासिल की हैं तथा 15 छात्र-छात्राओं ने लैपटॉप की पात्रता शासन की योजना अनुसार प्राप्त की है।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी सफलता प्राप्त छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित करते हुये कुछ असफल छात्रों को विशेष अध्ययन के द्वारा आगामी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का संकल्प दिया गया।


