महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७मय ;अभी तक ; मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये जिसमें श्री दिगंबर जैन हायर सेकंडरी विद्यालय बही पार्श्वनाथ चौपाटी के उत्कृष्ट रही।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री विजेंद्र कुमार सेठी, अध्यक्ष राजकुमार बाकलीवाल व सचिव नेमकुमार गांधी ने बताया कि विद्यालय के कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। यहां 54 छात्र-छात्राओं में से 50 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी एवं 4 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय एवं परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। इसमें से 24 विद्यार्थियों को अपने अंकों के आधार पर मुख्यमंत्री मेधावी योजना (मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना) में पात्र होंगे। कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के 49 छात्र -छात्राओं में से 42 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी एवं 6 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय एवं परिवार का नाम गौरवान्वित किया है।
दिगंबर जैन हायर सेकंडरी विद्यालय बही पार्श्वनाथ चौपाटी के पदाधिकारियों, स्टाफ ने सभी सफल विद्यार्थियों को पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


