महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ मई ;अभी तक ; लायंस क्लब को इस सत्र का 20वां नेत्रदान प्राप्त हुआ, जो स्वर्गीय श्रीमती सोहनबाई सोनी के देहांत के पश्चात् उनके परिवार द्वारा किया गया। यह नेत्र उत्सर्जन प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. किशोर शर्मा द्वारा संपन्न किया गया।
लायंस क्लब अध्यक्ष श्री जितेंद्र पोरवाल ने बताया कि इस पुनीत कार्य में डॉ. संजीव मेहता और श्री वीरेंद्र डोसी का विशेष सहयोग रहा। आपने बताया कि लायंस क्लब द्वारा नेत्रदान जैसे सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने और जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने का प्रयास निरंतर जारी है।
इस अवसर पर क्लब के सचिव श्री सिद्धार्थ पोरवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री विकास भंडारी, प्रथम उपाध्यक्ष श्री रत्नेश कुदार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने दिवंगत श्रीमती सोनी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके पुत्र अनिल सोनी सहित परिजनों को इस पुनीत कार्य के लिये आभार व्यक्त किया।


