महावीर अग्रवाल
मंदसौर १८ मई ;अभी तक ; भगवान श्री पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में ऋतुवन होटल में वैश्य महासम्मेलन मंदसौर एवं उज्जैन संभाग की क्षेत्रीय बैठक प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं वैश्य समाज के शिरोमणी संरक्षक श्री उमाशंकर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई । अध्यक्षता वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल ने की तथा सह संगठन महामंत्री श्री राजकुमार गुप्ता ग्वालियर , प्रदेश महामंत्री श्री जगदीश अग्रवाल गरोठ, श्री अशोक सोमानी देवास, मंदसौर संभाग अध्यक्ष श्री संतोष चौपड़ा, उज्जैन संभाग अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, मंदसौर जिला प्रभारी श्री नरेन्द्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष श्री जगदीश चोधरी मंचासीन थे।
इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि लगातार परिश्रम एवं पवित्र उद्देश्य से हमने मध्यप्रदेश में वैश्य महासम्मेलन के रूप में एक बड़ा सशक्त संगठन खड़ा किया है। वैश्य महासम्मेलन आज संपूर्ण मध्य प्रदेश में प्रत्येक संभाग, जिला, तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंच गया है प्रत्येक वैश्य बन्धु को जोड़ने के लिए हम प्रयासरत हैं वैश्य की रक्षा कोई सरकार ,शासन नहीं कर सकता है । वह हमें स्वयं को करना होगी। वैश्य समाज पर होने वाले अत्याचार एवं पक्षपात को दूर करने के साथ संगठन को मजबूती से खड़ा करना है। हमारा उद्देश्य वैश्यो के हितों की रक्षा करना और उनमें सुरक्षा के भाव पैदा करना हैं। संगठन को ओर मजबूती से खड़ा करने के लिए हमें प्रयास करना होगा । निरंतर संपर्क, संवाद ,सेवा, समर्पण, सहयोग के मंत्र को लेकर वैश्य परिवारों तक पहुंचना होगा। संगठन के लिए प्रत्येक महीने में एक दिन प्रवास करें। प्रत्येक जिले, तहसील, ग्राम तक पहुंचे । वैश्य समाज को आपकी आवश्यकता है। वैश्यों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रशासन से चर्चा कीजिए । आपने नगर गांव शहर में निवास करने वाले वैश्य घटकों की बैठक कीजिए, बात कीजिए, उनकी समस्याओं पर चर्चा कीजिए यह हमारा दायित्व है हम संगठन के पदाधिकारी हैं। वैश्य महासम्मेलन संगठन वैश्य समाज की रक्षा एवं उनमें सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए बनाया गया। मध्यप्रदेश में राजनीतिक पार्टी भाजपा और कांग्रेस के बाद यदि कोई सबसे बड़ा संगठन वैश्य महासम्मेलन है जिसके 60 हजार सदस्य हैं और अब जुलाई तक एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है और यह लक्ष्य आप सभी वैश्य बन्धुओ को पूरा करना है।
वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि वैश्य संगठन को ओर अधिक सक्रिय करने की जिम्मेदारी यहां बेठे सभी पदाधिकारियों की हैं। सुस्त रहने से संगठन का काम नही चलेगा।आपकी सक्रियता संगठन की आगे बढ़ाएगी तो आपकी भी पहचान बढ़ेगी। जब आप वैश्य समाज के लिए खड़े होंगे तब आपके संगठन की एक विशेष पहचान बनेगी । संगठन में ही शक्ति निहित होती है । संगठन पीड़ित मानवता की सेवा के लिए कार्य करें छोटा बनकर बड़ा संगठन खड़ा कीजिए । ताकत खड़ी करना है तो अहंकार को नष्ट कीजिए स्वाभिमान को जगाइए। आपने कहा कि संगठन से व्यक्ति को जोड़ने के लिए मन में ललक होना चाहिए। बहानेबाजी नहीं होना चाहिए कि कोई अच्छा व्यक्ति नहीं मिल रहा है बल्कि हम पूरे परिश्रम से खोज नहीं पा रहे हैं इसलिए सदस्यता नहीं बढ़ पा रही है मन में अटूट विश्वास रखकर निस्वार्थ भाव से अगली पीढ़ी को धरोहर में कुछ बढ़कर देकर जाए।
श्री अग्रवाल ने कहा कि संगठन बड़ा होता है व्यक्ति नही , कोई यदि यह घमंड करता है कि में संगठन से बड़ा हु तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल है। आपने कहा कि आने वाले पीढ़ी को सुरक्षा और संस्कार देना हमारी जिम्मेदारी हैं इसलिए गांव गांव में वैश्य बन्धुओ को संगठन से जोड़ो। सिर्फ आपकी जिम्मेदारी जो प्रॉपर्टी है उसको ही बढ़ाने की नही बल्कि उसके साथ साथ बच्चो में संस्कार और सुरक्षा देने की जिम्मेदारी भी है। श्री अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को जुलाई माह तक सभी जिलों में एक हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया। बैठक में उज्जैन शहर, उज्जैन ग्रामीण, देवास, शाजापुर, आगर मालवा ,रतलाम, मंदसौर नीमच जिले के अपेक्षित पदाधिकारी थे।
आरंभ में अतिथियों ने कुलदेवी माँ महालक्ष्मी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया। अतिथियों एवं उज्जैन एवं मंदसौर संभाग से बैठक में उपस्थित हुए अपेक्षित पदाधिकारीयो का स्वागत मंदसौर इकाई के जिला अध्यक्ष श्री जगदीश चंद्र चौधरी जिला महामंत्री श्री भगवानदास विजयवर्गीय, श्री भरत कोठारी, युवा इकाई के संभागीय प्रभारी श्री कपिल भंडारी ,जिला प्रभारी श्री जगदीश काला, जिलाध्यक्ष श्री राकेश दुग्गड, जिला महामंत्री श्री दिलीप सेठिया, श्री सचिन पाटनी, श्री अनिल अग्रवाल , श्री मोनू विनायका,श्री राजेश बोहरा ,श्री अप्रैश भंडारी, श्री आशीष अग्रवाल महिला संभागीय प्रभारी श्रीमती चंदा कोठारी ,जिला अध्यक्ष श्रीमती श्वेता अग्रवाल ,नगर अध्यक्ष श्रीमती रचना पोरवाल, श्रीमती रानी अग्रवाल, श्रीमती स्वाति विनायका, श्रीमती रुपाली बोहरा, श्रीमती नीतू पाटनी ने किया । कार्यक्रम का संचालन मंदसौर जिला प्रभारी श्री नरेंद्र अग्रवाल ने किया तथा आभार जिला महामंत्री श्री भगवान दास विजयवर्गीय ने माना।


