महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ फरवरी ;अभी तक ; वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट्स में आईसीएआई का वार्षिक समारोह यशोभूमि, नई दिल्ली में आयोजित हुआ। यह विश्व का सबसे बड़ा अकाउंटेंट्स का प्रोफशनल कॉनक्लेव था। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 7,000 से अधिक भारतीय प्रतिनिधियों, 400 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में मंदसौर जिले के प्रतिनिधित्व करते हुए मंदसौर सीए शाखा के चैयरमेन सीए दिनेश जैन, सचिव सीए विकास भंडारी, कोषाध्यक्ष सीए नयन जैन, मैनेजिंग कमेटी के सीए अर्पित नागदा, सीए विनय अग्रवाल, सीए अंकित श्रीमाल ने सहभागिता की।
इस अभूतपूर्व आयोजन का उद्घाटन करते हुए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आर्थिक उन्नति मैं सीए का अहम योगदान है। समापन पर भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कहा कि सीए,चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए नहीं, बल्कि विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है, और मैं आपसे विवेकपूर्ण मध्यस्थ, नैतिक संरक्षक और साहसिक निर्णय लेने वाला सीए बनने का आग्रह करूंगा। आपने कहा कि भारत में कुल चार्टर्ड अकाउंटेंटों में से लगभग 68 प्रतिशत 40 वर्ष से कम आयु के हैं। ग्रह पर सबसे बड़े लोकतंत्र में स्थित यह वैश्विक शक्ति चमत्कार कर सकती है। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) की तरफ से आयोजित सम्मेलन में उपराष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि आर्थिक राष्ट्रवाद की भावना को आत्मसात करने की आवश्यकता है क्योंकि ऐसा दृष्टिकोण अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद होगा। स्वागत भाषण आईसीएआई अध्यक्ष सीए रणजीत अग्रवाल ने दिया । सीए शाखा मंदसौर के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने बताया कि इस अभूतपूर्व आयोजन में अमेरिका, कनाडा, फिलीपींस, मिडल ईस्ट, दुबई, ओमान, आबुधाबी, सिंगापुर, हांगकांग सहित 45 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस कॉन्क्लेव ने इतिहास रच दिया तथा आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए रणजीत अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों के अथक प्रयास से आयोजित यह आयोजन युवाओं के लिये प्रेरणा स्रोत बनेगा।


