महावीर अग्रवाल
मंदसौर 5 जून ;अभी तक ; सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अधिष्ठाता द्वारा बताया गया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय परीसर में पौधारोपण किया गया। जिसमें डॉ. शशि गाँधी अधिष्ठाता के मार्गदर्शन में एवं डॉ. उर्मीला तोमर व उनके सहयोगी मेम्बर सार्थक सोश्यल वेल फेयर सोसायटी मंदसौर के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस पर कालेज परिसर में समस्त चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सकीय स्टाफ तथा छात्र – छात्राओं द्वारा 40 पौधों का पौधारोपण किया गया। आगामी दिनों में और वृक्षों का पौधारोपण किया जाएगा। कुल पांच सो वृक्षों के पौधारोपण का लक्ष्य है।
इस अवसर पर सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के अध्यनरन छात्र – छात्राओं द्वारा पर्यावरण पर जनजागरूक के लिये पोस्टर एवं नुक्कड नाटक कर सभी को जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प भी लिया गया। तथा डॉ. शशि गाँधी अधिष्ठाता द्वारा अपिल की गई कि भविष्य में पर्यावरण की सुरक्षा व वृक्षों कों बचाने हेतु हर प्रकार का प्रयास किया जावे। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राजविर सिंह चौरसिया प्राध्यापक एनाटॉमी एवं डॉ. सुनील कांत गुलेरी, डॉ. राकेश, डॉ. सौमित्र सेठिया, डॉ. श्रीकांत, डॉ. कृष्ण गोपाल एवं अन्य सभी स्टाफ मेम्बर्स, सिनियर रेसीटेड, जूनियर रेसीटेड तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।


