महावीर अग्रवाल
मंदसौर ६ जून ;अभी तक ; सुवासरा विधानसभा में संतों के लिए दो विश्राम गृÞह बनाने की घोषणा पूर्व मंत्री एवं सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डँग ने करते हुए कहा कि जैन संतों को विहार के दौरान ठहरने के लिए परेशानियोंं का सामना नहीं करना पडेगा।
श्री डंग ने यह घोषणा सुवासरा क्षेत्र के सुश्रावक सुजानमल रामशणा के निधन पर आयोजित पुष्पांजलि सभा में की। आपने श्री रामशणा को तीर्थो का विकास पुरूष बताते हुए उनके निधन पर श्रद्धांजलि प्रकट की।
पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने भी श्री रामशणा को संघ के प्रति समर्पित बताते हुए कहा कि विपरित परिस्थितियोें में भी उन्होने संघ एवं जनसंघ का कार्य कर अपनी निष्ठा का परिचय दिया। संघ के निष्ठावान स्वयंसेवक होने के कारण आपातकाल के दौरान अज्ञातवास में रहा पड़ा, परन्तु संघ के प्रति उनकी निष्ठा बनी रही। आपने कहा कि जैन धर्म स्थलों के विकास एवं नव निर्माण के साथ आपने सरस्वती शिशु मंदिर के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जो कि सराहनीय है।
इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये जैन श्रीसंघों के पदाधिकारियों ने भी श्री रामशणा द्वारा जैन तीर्थो के लिए किये कार्यो की सराहना करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
श्री डंग ने यह घोषणा सुवासरा क्षेत्र के सुश्रावक सुजानमल रामशणा के निधन पर आयोजित पुष्पांजलि सभा में की। आपने श्री रामशणा को तीर्थो का विकास पुरूष बताते हुए उनके निधन पर श्रद्धांजलि प्रकट की।
पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने भी श्री रामशणा को संघ के प्रति समर्पित बताते हुए कहा कि विपरित परिस्थितियोें में भी उन्होने संघ एवं जनसंघ का कार्य कर अपनी निष्ठा का परिचय दिया। संघ के निष्ठावान स्वयंसेवक होने के कारण आपातकाल के दौरान अज्ञातवास में रहा पड़ा, परन्तु संघ के प्रति उनकी निष्ठा बनी रही। आपने कहा कि जैन धर्म स्थलों के विकास एवं नव निर्माण के साथ आपने सरस्वती शिशु मंदिर के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जो कि सराहनीय है।
इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये जैन श्रीसंघों के पदाधिकारियों ने भी श्री रामशणा द्वारा जैन तीर्थो के लिए किये कार्यो की सराहना करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।


