अरुण त्रिपाठी
रतलाम, 06 जून ;अभी तक ; शहर में गुरुवार रात स्टेशन रोड थाना से 500 मीटर दूरी पर चाकू गोदकर 17 साल के नाबालिग की हत्या कर दी गई। उसके शरीर पर 15 घाव मिले हैं। पुलिस ने 24 घंटो में आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है |
एसपी अमित कुमार ने बताया कि दो बत्ती फ्रीगंज चौराहे पर गुरुवार रात नयागांव टैंकर रोड निवासी विशाल ररोतिया दोस्त अजय मकवाना के साथ बाइक पर जा रहा था। इस दौरान दो बत्ती पेट्रोल पंप के पास देवेंद्र उर्फ कालू मालवीय (21) और अभय राजपुरोहित (21) ने रोक लिया और विशाल से किसी लड़की से बात करने को लेकर विवाद करने लगा। विवाद में कालू ने विशाल पर चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल विशाल को जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे । पुलिस ने रात में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


