महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ जून ;अभी तक ; प.पू. खरतरगच्छीय आचार्य श्री जिन मणिप्रभ सूरीश्वर म.सा. की आज्ञानुवर्ती प.पू. महतरा श्री चंपा श्रीजी म.सा. की सुशिष्या प. पू. श्री अमितगुणा श्रीजी म.सा. एवं श्रेयनंदिता श्रीजी म.सा. का चातुर्मास हेतु 4 जुलाई, शुक्रवाो क मंदसौर नगर में भव्य मंगल प्रवेश होार है। आपका मंगल प्रवेश मंदसौर के नयाडुरऋ स्थित दादावाड़ी पर होगा। मंगल प्रवेश आयोजन को भव्यता प्रदाररदान त हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया ।
खरतरगछ श्री संघ कीं चातुर्मास समिति अध्यक्ष अशोक मारु ने बताया की चातुमऍातुर् लिये बनाई गई समितियों हेतु श्री दिलीप लोढ़ा, श्री ज्ञानचंद खमेसरा, श्री पूनम भंडारी, री, री बलवंत सिंह कोठारी, श्री राजेन्द्र छाजेड़, श्रनऀिरॲ बरडिया, श्री अशोक मेहता, श्री अभय पव,ार श्री देवेंद्र चौधरी, श्री शिखर धारीवाल को पदाधिकारी बनाया गया है। कार्य समिति मे चंद्रेश बाफना, नवीन ससस राजेश कोठारी, अजय नाहटा, सुशील बॆथरकक बनाया गया। उक्त जानकारी कमल कोठारी ने दी।


