More
    Homeप्रदेशपुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद व श्रीमती आनंद ने योग शिविर में...

    पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद व श्रीमती आनंद ने योग शिविर में बच्चों संग किया योग  

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर १४ जून ;अभी तक ;   ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशन में मंदसौर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा दलोदा के अंकुर स्कूल में पिछले 34 दिन से संस्था के योग शिक्षक महेश कुमावत द्वारा निशुल्क योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
                                        इसी क्रम में 34 वे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद धर्मपत्नी सहित बच्चों के साथ शिविर में शामिल हुए। उन्होंने योग शिक्षक के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुसार ताड़ासन, वृक्षासन, भ्रामरी प्राणायाम, ध्यान आदि और बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार का भी अभ्यास किया। उन्होंने बताया योग हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है। यह सदियों से सनातन धर्म में चला आ रहा पुरानी पद्धति का अभिन्न हिस्सा है योग पूरा अपने आप में एक जीवन है। अष्टांग योग यम, नियम, आसन, प्राणायाम,प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि  के बारे में विस्तृत बताया और कहां की छोटे बच्चे को योग करते देख बहुत अच्छा लग रहा है इसको नियमित करना चाहिए जीवन में योग को धारण करना है योग हमारे अभिन्न अंग से जुड़ा हुआ है,योग हमेशा कीजिए।
    आपने बच्चों से कहा प्रशिक्षण शिविर खत्म होने के बाद मम्मी पापा को भी प्रेरित करो। योग के लिए यह उनके लिए भी बहुत जरूरी है उन्होंने योग प्रशिक्षक को धन्यवाद साधुवाद देते हुए कहा कि दिया इस तरह के योग शिविर स्वस्थ भारत बनाने में योगदान देेगे।
    कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी हुआ।
    इस अवसर पर थाना प्रभारी मनोज गर्ग, मंदसौर विकासखंड योग आयोग प्रभारी आशीष गौड़, भारत स्वाभिमान के नीरज नीमें, अंकुल स्कूल प्रबंधक रामेश्वर अटोलिया, अभिषेक नागर मुकेश पाठक, दशरथ बैरागी, डॉ मनीष व्यास,सुमित सेन, विकास चौधरी आदि उपस्थित है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img