More
    Homeप्रदेशविश्व रक्तदान दिवस पर बालाजी ग्रुप ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

    विश्व रक्तदान दिवस पर बालाजी ग्रुप ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

    महावीर अग्रवाल
    मन्दसौर १४ जून ;अभी  तक ;  महावीर फतेह करें सेवा संस्था (बालाजी ग्रुप) मंदसौर द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस दौरान ग्रुप के 11 कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान दिया व 152 कार्यकर्ताओं ने सोश्यल मीडिया के माध्यम से जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने का संकल्प लिया।
    ग्रुप के जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी ने बताया कि ग्रुप द्वारा विगत 12 वर्षों से जरूरतमंदों को रक्तदान करने का क्रम निरंतर जारी है। 2013 से शुरू हुआ इस अभियान से बालाजी ग्रुप के मंदसौर, नीमच, रतलाम व प्रतापगढ़ जिले के कार्यकर्ता सक्रियता से जुड़े है। गु्रप के करीब 2000 हजार कार्यकर्ताओं की सूची रक्तदान करने वालों की बना रखी है जो जरूरत पड़ने पर हर वक्त तैयार रहते है। ग्रुप द्वारा हर वर्ष 1000 से अधिक कार्यकर्ता रक्तदान करते है। डेंगू महाबिमारी के समय प्रतिदिन 25 से 30 यूनिट रक्तदान किया जाता था। श्री बैरागी ने हर व्यक्ति से रक्तदान करने का आव्हान किया है जिससे कोई जरूरतमंद रोगी को रक्त के लिये इधर-उधर भटकना न पड़े।
    विश्व रक्तदान के दिन ग्रुप के नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत, एडवोकेट मंगलेश बैरागी, दीपक जोशी, अनोखीलाल धनगर, सुमित बैरागी, ललित राठौर, गिरीश हरवानी (न्यूयार्क), विजय सोनी, रवि चौहान, पंकज माली, जीतू मोर्य ने रक्तदान किया।
    इस अवसर पर ग्रुप के जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी, ग्रुप के लोकेश ठाकुर, पंकज रैकवार, संदीप वर्मा, गोविन्द कहार, राजू सोनी, ललित भाटी, मनीष नीमे, ब्लड बैंक के रामगोपाल पाटीदार, दीपक जोशी भी उपस्थित रहे। आभार नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत ने माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img