छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा 16 जून ;अभी तक ; शहर के छिंदवाड़ा जेल अधीक्षक प्रतीक जैन ने बताया कि आरोपी भाऊराव उईके (48) तिगांव निवासी जिला पांढुरना का रहने वाला है जो आबकारी एक्ट मामले मैं 4 जून को जेल आया था आज जेल से बाहर आने के बाद बंदी ने सीने मैं दर्द की शिकायत बताई थी जिसके बाद तत्काल आरोपी को जिला हॉस्पिटल मैं ले जाकर इलाज कराने ले जाया गया जहां डॉक्टर ने भाऊराव को मृत घोषित कर दिया है
वही पत्नी शर्मिला उईके का आरोप है कि उनके पति को पांढुर्णा शराब ठेकेदार के लोगों ने 30 हजार पुलिस को देकर केस दर्ज किया है। जब की उनके पति कोई शराब नहीं बेचते है


