More
    Homeप्रदेशगायत्री परिवार द्वारा हर्बल गार्डन में किया श्रमदान, सफाई कर झाड़िया काटी

    गायत्री परिवार द्वारा हर्बल गार्डन में किया श्रमदान, सफाई कर झाड़िया काटी

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर १७ जून ;अभी तक ;   गायत्री परिवार द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। गार्डन की साफ सफाई, पेड़ों की छटाई का कार्य भी समय-समय पर कॉलोनियों में जाकर किया जा रहा है। मिशन 2026 के अंतर्गत जो पार्क विरान पड़े है उन सभी पाक में सफाई व पेड़ लगाने का अभियान चलाया जायेगा। सभी पार्क में गायत्री परिवार के साथ मिलकर धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं जन सहयोग कर कार्य कर सकती है। इस संबंध में गायत्री परिवार कार्यालय में लिखित में दे सकते है। जिन कॉलोनियों के पार्क की सफाई करना है वे भी लिखित में दे जिससे वहां सफाई अभियान चलाकर पार्क की सुंदरता को बढ़ाया जा सके। शासन प्रशासन भी इस कार्य में सहयोग प्रदान करें।
                                        गायत्री परिवार ने बस स्टेण्ड पार्क में सफाई अभियान चलाकर चार ट्राली गंदगी व कचरा निकाला था लेकिन उसके बाद उस पार्क की किसी ने सुध नहीं ली जिससे वहां फिर गंदगी पसर गई है अब गायत्री परिवार पुनः वहां अभियान चलाकर वहां सफाई कार्य करेगा व पौधे लगाने का कार्य करेगा। पौधरोपण एक पुनित कार्य है। जिन मोहल्लों व कॉलोनियों में पौधे या पेड़ लगे है उन क्षेत्रों के रहवासियों द्वारा उन्हें जल पिलाना चाहिए व साफ सफाई अभियान में सहयोग प्रदान करना चाहिए।
    हर्बल गार्डन में लक्षकार समाज के भाईयों ने गायत्री परिवार के साथ जुड़कर इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। गायत्री परिवार ने पुलिस कॉलोनी पार्क, बसस्टेण्ड पार्क, कालाखेत पार्क में फैली काफी गंदगी को साफ कर दिया है। शासन प्रशासन भी ध्यान दे ताकि पार्क मंे व्यक्ति शुद्ध हवा ले सके। गायत्री परिवार ने जल बचाओ अभियान, बावड़ी सफाई, पार्क सफाई, पेड़ लगाओ अभियान, नशामुक्ति अभियान नगर में चला रखे है। आम नागरिक भी अपना पंजीयन कराकर इन अभियानों से जुड़ सकते है। श्रमदान में अरविन्द जैन, सुनील राठौर, मांगीलाल लक्षकार, लोकेश, हेमंत, सुमित्रा, दिव्या, माया, गायत्री परिवार के योगेशसिंह सोम, सोनू, सरदार, मोहन आदि ने भाग लिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img