दीपक शर्मा
पन्ना ७ फरवरी ;अभी तक ; पन्ना जिले के सिमिरिया तहसील अतर्गत गा्रम पुरैना मे संचालित जेके सीमेन्ट कंपनी प्लांट में 30 जनवरी पूज्य बापु की पूण्य तिथि पर बडा हादसा हुआ है जिसमे चार मजदूरो की मौत हो गई तथा दो दर्जन से अधिक मजदुर घायल हुयं है यह प्रशासन द्वाारा उल्ल्ेख किया है।
उक्त संबंध में बालाघाट के पूूर्व सांसद तथा राष्टीय क्राति दल के अध्यक्ष कंकर मुंजारे ने आयोजित प्रेस वार्ता मे कहा कि उक्त प्लांट में हादसा नही गरीब मजदुरो का नर संहार हुआ है तथा म्रतको एंव घायल की संख्याा कई गुना है। लेकिन म0प्र की निकम्मी भाजपा सरकार स्थानीय प्रसाशन तथा प्लांट प्रबंधन मुख्या रूप से दोषाी है। जिनको अपराधि बनाकर कठोर कार्यव ाही होना चाहिये । क्योकि अभी तक लगभग एक सप्ताहसे अधिक समय बीत गया है प्रशासन द्वारा सिर्फ जांच के नाम पर जिले की गरीब जनता को वरगलाया जा रहा है। आउट सोर्स एंजेसी की तीन कर्मचारियो कंे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जबकी घटना क्रम मंे मुख्य दोषियो को संरक्षण दिया जा रहा है।
श्री मुंजारे ने कहा कि संपूर्ण मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाये । म्रतक परिवार को 1 करोड रूपये मुआवजा दिया जाये घायलो को 50 -50 लाख रूपये की राशि दह जाये म्रतक के परिवारो को एक सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाये । इस घटना में जिले के कलेक्टर पुलिस अधीक्षक एंव प्लांट के प्रबंधक जिम्मेदार है जिनके उपर अपराधिक मामला बनाया जाये। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में मोहन सरकार पूरी तरह से फैल हो चुकी है। पूरे प्रदेश मे गुडंा राज कायम है आम जनता की कोई सुनने वाला नही है। इसलिये प्रदेश की जनता को इनके खिलाफ एक जुट होकर समय आ गया है। आगे आने वाले समय मे हमारे द्वारा पन्ना जिले में बडा आदांेलन किया जायेगा।