More
    Homeप्रदेशकालिदास प्रसंग का दो दिवसीय आयोजन 26 व 27 जून को होगा,...

    कालिदास प्रसंग का दो दिवसीय आयोजन 26 व 27 जून को होगा, संस्कृत श्लोक पाठ भाषण प्रतियोगिता,परिचर्चा,प्रदर्शनी और सांस्कृतिक आयोजन होंगे

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर १९ जून ;अभी तक ;   म. प्र. शासन के संस्कृति विभाग तथा कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन के तत्वावधान में जिला प्रशासन मंदसौर के सहयोग से दो दिवसीय कालिदास प्रसंग का आयोजन आगामी 26- 27 जून को नगर के कॉलेज परिसर स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित होने जा रहा है।
                                  यह जानकारी देते हुए कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन के निदेशक डॉ. गोविंद गंधे ने बताया कि दो दिवसीय आयोजनों में इस बार नवाचार किये जा रहे हैं 26 जून को प्रातः 8:00 बजे भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर से एक कलश की पूजा कर कलश को महावीर मार्ग तिराहा से एक चल समारोह के रूप में कार्यक्रम स्थल पर स्थापित किया जाएगा। तदुपरांत माननीय अतिथियों की मौजूदगी में कालिदास प्रसंग का शुभारंभ होगा। जिसमें कालिदास साहित्य एवं मंदसौर नगर के इतिहास  पुरातत्व ओर अन्य विषयों पर केंद्रित सामग्रियों कलाकृति व चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा।इसी समारोह में कालिदास प्रसंग के निमित्त विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तरीय संस्कृत श्लोक पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में चयन हेतु 21 जून शनिवार को दोपहर 12:30 बजे उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में प्रतिभागियों की प्रस्तुति होगी जिनके आधार पर निर्णायक गण माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक और महाविद्यालय स्तर पर तीन-तीन प्रतिभागियों का चयन करेंगे जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही 10-10 प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जाएंगे और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं के प्रभारी श्रीमती अर्चना दवे और महेश कुमार त्रिवेदी  और महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता प्रभारी प्रो. अनिल कुमार आर्य होंगे। सायंकाल के सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें कालिदास के मेघदूत पर आधारित माच उज्जैन के कलाकार प्रस्तुत करेंगे। और संस्कृति के विविध रंग में मंदसौर के स्थानीय कलाकार अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुति देंगे स्थानीय सांस्कृतिक समिति के प्रभारी नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी और कन्हैया देशमुख हैं।अगले दिन प्रातः परिचर्चा ओर समापन समारोह होगा।
    श्री गंधे ने  जिले के रचनाधर्मी एवं कला से जुड़े महानुभावों से आह्वान किया है कि वे प्रदर्शनी में मंदसौर के इतिहास और पूरा तत्व अथवा कोई भी कलात्मक कृति जो उनके पास संग्रहित है या निर्मित की गई है उसे प्रस्तुत कर सकते हैं इस हेतु स्थानीय संयोजक ब्रजेश जोशी (9425107356) संरक्षक डॉ. घनश्याम बटवाल  (9425105959) और संस्कार भारती के संयोजक कन्हैया देशमुख( 9425107346)से संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी स्थानीय संयोजक ब्रजेश जोशी और संरक्षक डॉ. घनश्याम बटवाल ने दी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img