महावीर अग्रवाल
मंदसौर १९ जून ;अभी तक ; नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष तरुण खींची ने प्रेस वक्तव्य में बताएं कि आज 19 जून को मंदसौर शहर में पहली बार ठीक-ठाक वर्षा हुई। इस वर्षा के कारण नगर के निचले क्षेत्रों में भयंकर जल भराव की स्थिति देखने को मिली यदि कुछ समय और तेज वर्षा होती तो मंदसौर शहर के निकले क्षेत्र जैसे उतारा धानमंडी, पतासी गली, सम्राट मार्केट, बस स्टैंड, जैसे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती।
यह तो ईश्वर की कृपा रही की बारिश रूक-रूक कर आती रही नहीं तो मंदसौर शहर में वर्ष 2019 की बाढ़ जैसी हालत देखने को मिलते । थोड़ी सी वर्षा में शहर के निचले क्षेत्रों में जल भराव होना नगर पालिका की एवं मंदसौर शहर के दोनों नए पंप हाउस संचालन में कमी को उजागर करता है। मंदसौर नगर पालिका ने इन दो नए पंप हाउस को बनाने वाली एजेंसी को संचालन की जिम्मेदारी दी है यह कंपनी अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निर्वहन नहीं कर रही है जिसके कारण आगामी समय में मंदसौर शहर के निचले इलाकों में बाढ़ के हालात देखने को मिल सकते हैं इसके कारण धान मंडी पतासी गली सम्राट मार्केट बस स्टैंड सहित कई इलाकों में व्यापारियों एवं आम लोगों को आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है । खानपुरा क्षेत्र राजीव कॉलोनी शनि विहार कॉलोनी अशोक नगर नारायण नगर ईदगाह के पीछे वाली निचली बस्ती मैं भी पंप हाउस के समय पर नहीं चलने के कारण बाढ़ आ सकती है। नगर पालिका को चाहिए कि वे दोनों पंप हाउस का संचालन ठीक प्रकार से वह समय पर करावे और यदि पंप हाउस का संचालन सही तरीके से नहीं हो रहा है तो निर्माण करने वाली एजेंसी का अनुबंध निरस्त करें।


