महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २ जुलाई ;अभी तक ; कोई अपने चेयरमैन के साथ सेल्फी ले रहा था, तो कोई अलग अलग तरह के चेहरे बनाते हुए सेल्फी ले रहा था। कोई मैदान में बतख के पीछे दौड़ते हुए फोटो ले रहा था तो कोई सीए के लोगो के साथ फोटो खींच रहा था। यहॉं तक कि कोई तो चुनरी सिर पर रखकर नृत्य करते हुए वीडियो बना रहा था। यह सारे नजारे दिखाई दे रहे थे मन्दसौर सीए ब्रांच द्वारा सीए दिवस पर आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह में।
1 जुलाई को अपने स्थापना दिवस को परिवार व विद्यार्थियों के साथ मनाने के लिये मन्दसौर सीए ब्रांच द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया और इस आयोजन में मन्दसौर जिले के सीए सदस्य व विद्यार्थी परिवार सहित सम्मिलित हुए।
सभा को संबोधित करते हुए मन्दसौर ब्रांच के अध्यक्ष सीए राजेश मंडवारिया ने कहा कि हमें अपने सीए सदस्य होने पर गर्व है और इस गौरवपूर्ण क्षण को हमें अपने परिवार के साथ प्रदर्शित करना भी चाहिये। आज सीए दिवस के अवसर पर आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह में आप सभी की अभूतपूर्व संख्या में उपस्थिति यह प्रदर्शित करती है कि आप अपनी संस्था से दिल से प्यार करते हैं। आज के कार्यक्रम में सीए सदस्य, उनका परिवार व सीए विद्यार्थी सभी की सहभागिता ने इस सीए दिवस के उत्सव को नई ऊंचाई प्रदान की है।
कार्यक्रम में जावरा से आयी एंकर साक्षी जैन ने अपने अलग ही अंदाज में खेल खेल में वहॉं मौजूद प्रत्येक सदस्य को थिरकने पर मजबूर कर दिया। ट््रेजर हंट व गाना सुनो आयटम चुनो जैसे मनोरंजक गेम से उन्होंने पूरे कार्यक्रम में समॉं बॉंध दिया।
मनीषा मंडवारिया द्वारा आयोजित नंबर के खेल में भी सदस्य अपने पड़ोसी को उलझाकर पूरी सभा को रोमांचित करते रहे।
कार्यक्रम में सीए विनय अग्रवाल, नीतेश भदादा, अर्पित नागर, सिद्धार्थ अग्रवाल, अर्पित मेहता सहित 170 से भी अधिक सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज की।
1 जुलाई को अपने स्थापना दिवस को परिवार व विद्यार्थियों के साथ मनाने के लिये मन्दसौर सीए ब्रांच द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया और इस आयोजन में मन्दसौर जिले के सीए सदस्य व विद्यार्थी परिवार सहित सम्मिलित हुए।
सभा को संबोधित करते हुए मन्दसौर ब्रांच के अध्यक्ष सीए राजेश मंडवारिया ने कहा कि हमें अपने सीए सदस्य होने पर गर्व है और इस गौरवपूर्ण क्षण को हमें अपने परिवार के साथ प्रदर्शित करना भी चाहिये। आज सीए दिवस के अवसर पर आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह में आप सभी की अभूतपूर्व संख्या में उपस्थिति यह प्रदर्शित करती है कि आप अपनी संस्था से दिल से प्यार करते हैं। आज के कार्यक्रम में सीए सदस्य, उनका परिवार व सीए विद्यार्थी सभी की सहभागिता ने इस सीए दिवस के उत्सव को नई ऊंचाई प्रदान की है।
कार्यक्रम में जावरा से आयी एंकर साक्षी जैन ने अपने अलग ही अंदाज में खेल खेल में वहॉं मौजूद प्रत्येक सदस्य को थिरकने पर मजबूर कर दिया। ट््रेजर हंट व गाना सुनो आयटम चुनो जैसे मनोरंजक गेम से उन्होंने पूरे कार्यक्रम में समॉं बॉंध दिया।
मनीषा मंडवारिया द्वारा आयोजित नंबर के खेल में भी सदस्य अपने पड़ोसी को उलझाकर पूरी सभा को रोमांचित करते रहे।
कार्यक्रम में सीए विनय अग्रवाल, नीतेश भदादा, अर्पित नागर, सिद्धार्थ अग्रवाल, अर्पित मेहता सहित 170 से भी अधिक सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज की।


