अरुण त्रिपाठी
रतलाम, 08 फरवरी ;अभी तक ; जावरा-लेबड़ फोरलेन पर शनिवार को सिमलावदा के समीप सड़क हादसे में महिला आरक्षक झन्ना गामड़ और उसके पति की मौत हो गई। महिला आरक्षक पति और दो बच्चों के साथ कार द्वारा बदनावर से रतलाम आ रही थीं। फोरलेन पर खड़े ट्रक में कार पीछे से जा घुसी, जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चों को मामूली चोट आई है।
बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। कार से दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजे गए। महिला आरक्षक झन्ना गामड़ रतलाम शहर के माणक चौक थाना में पदस्थ थीं।