महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ जुलाई ;अभी तक ; जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में नूतन स्कूल के पास वॉलीबॉल ग्राउंड पर जिला स्तरीय दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जिले की 4 टीमों ने भाग लिया। स्मैशर्स क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी जीती।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री श्री हेमंत बुलचंदानी, भाजपा दक्षिण नगर मंडल अध्यक्ष श्री विनोद डगवार, उत्तर मंडल उपाध्यक्ष श्री निरांत बग्गा, श्री अनूप महेश्वरी, श्री आशीष गौड़़, श्री हरीश सालवी, मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान ,मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनय दुबेला उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत वॉलीबॉल एसोसिएशन के नरेंद्र सिंह चौहान, विनय दुबेला, अभिषेक सेठिया, एंब्रोज वॉल्टर, चयन माली, चंदन शर्मा, आस्था भावसार, अनिल बैरागी, गणेश परसंडिया, मयंक जायसवाल ने किया गया। प्रतियोगिता के सभी टीमों के बीच लीग पद्धति से मैच खेले गए।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला स्मैशर्स क्लब और ए के ब्रदर्स के बीच हुआ जिसमें स्मैशर्स क्लब ने 2-1 से विजेता रही। प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी एवं मेडल से सम्मानित किया गया प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गणेश परसंडिया, प्रतियोगिता के बेस्ट अटैकर कृष्णा बैरागी, प्रतियोगिता के बेस्ट लिफ्ट खुशी ग्वाला, प्रतियोगिता के बेस्ट लिब्रो ईशान ग्वाला को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। संचालन चंदन शर्मा एवं आभार विनय दुबेला ने माना। यह जानकारी मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर व कोच अभिषेक सेठिया ने दी।
मन्दसौर ७ जुलाई ;अभी तक ; जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में नूतन स्कूल के पास वॉलीबॉल ग्राउंड पर जिला स्तरीय दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जिले की 4 टीमों ने भाग लिया। स्मैशर्स क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी जीती।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री श्री हेमंत बुलचंदानी, भाजपा दक्षिण नगर मंडल अध्यक्ष श्री विनोद डगवार, उत्तर मंडल उपाध्यक्ष श्री निरांत बग्गा, श्री अनूप महेश्वरी, श्री आशीष गौड़़, श्री हरीश सालवी, मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान ,मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनय दुबेला उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत वॉलीबॉल एसोसिएशन के नरेंद्र सिंह चौहान, विनय दुबेला, अभिषेक सेठिया, एंब्रोज वॉल्टर, चयन माली, चंदन शर्मा, आस्था भावसार, अनिल बैरागी, गणेश परसंडिया, मयंक जायसवाल ने किया गया। प्रतियोगिता के सभी टीमों के बीच लीग पद्धति से मैच खेले गए।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला स्मैशर्स क्लब और ए के ब्रदर्स के बीच हुआ जिसमें स्मैशर्स क्लब ने 2-1 से विजेता रही। प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी एवं मेडल से सम्मानित किया गया प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गणेश परसंडिया, प्रतियोगिता के बेस्ट अटैकर कृष्णा बैरागी, प्रतियोगिता के बेस्ट लिफ्ट खुशी ग्वाला, प्रतियोगिता के बेस्ट लिब्रो ईशान ग्वाला को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। संचालन चंदन शर्मा एवं आभार विनय दुबेला ने माना। यह जानकारी मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर व कोच अभिषेक सेठिया ने दी।


