महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ जुलाई ;अभी तक ; जिला स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन मंदसौर के मीडिया प्रभारी सुरेश भाटी एवं सचिव गगन कुरील ने बताया कि 6 जुलाई को मंदसौर के संजय गांधी उद्यान के हाल में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ हुआ जिसमें पूरे जिले के विभिन्न विद्यालय के 150 बच्चे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने पहुंचे। उपस्थित अतिथियों ने मां लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिता का आगाज किया व प्रतियोगिता को सफल करने में सहयोग प्रदान कर रहे रेफरी निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष चरण राजपाल सिंह थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए एसोसिएशन के पूर्व सचिव विकास भंडारी, संस्था संरक्षक भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनिल कियावत, विशेष अतिथि मंदसौर इंडिया टीवी न्यूज़ रिपोर्टर अशोक परमार, वरिष्ठ पत्रकार उमेश नेक्स, पूर्व डीएसपी पुलिस विभाग अब्दुल रशीद खान, सक्षम मालवा प्रांत के जिला संयोजक समाजसेवी रविंद्र पांडे मंचासिन थे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल में अच्छे प्रदर्शन के साथ विजयी होने की शुभ कामना दी।
अतिथियों का स्वागत टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम, सुनील हिरवे ग्वाला, अशोक गहलोत, कमलेश डोसी, दुर्गेश बेलानी, हितेश सालवी, श्रीमती धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल, यश हिरवे, धवल कुमावत, सोनू मेघवाल, तुलसी बैरागी, कृष्णा गड़िया, संदीप आर्य, तुषार गुर्जर, दीपेश गहलोत, दिव्यांश सोलंकी, यशवंत कलमोदिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था उपाध्यक्ष विजय कोठारी ने किया व आभार संस्था सचिव गगन कुरील ने माना।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष चरण राजपाल सिंह थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए एसोसिएशन के पूर्व सचिव विकास भंडारी, संस्था संरक्षक भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनिल कियावत, विशेष अतिथि मंदसौर इंडिया टीवी न्यूज़ रिपोर्टर अशोक परमार, वरिष्ठ पत्रकार उमेश नेक्स, पूर्व डीएसपी पुलिस विभाग अब्दुल रशीद खान, सक्षम मालवा प्रांत के जिला संयोजक समाजसेवी रविंद्र पांडे मंचासिन थे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल में अच्छे प्रदर्शन के साथ विजयी होने की शुभ कामना दी।
अतिथियों का स्वागत टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम, सुनील हिरवे ग्वाला, अशोक गहलोत, कमलेश डोसी, दुर्गेश बेलानी, हितेश सालवी, श्रीमती धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल, यश हिरवे, धवल कुमावत, सोनू मेघवाल, तुलसी बैरागी, कृष्णा गड़िया, संदीप आर्य, तुषार गुर्जर, दीपेश गहलोत, दिव्यांश सोलंकी, यशवंत कलमोदिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था उपाध्यक्ष विजय कोठारी ने किया व आभार संस्था सचिव गगन कुरील ने माना।


